Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गडकरी की जनसभा की तैयारियों का राव इंद्रजीत ने लिया जायजा

34

गडकरी की जनसभा की तैयारियों का राव इंद्रजीत ने लिया जायजा

गडकरी ने देश की सड़कों को एक नई दिशा देने का किया है काम

राव इंद्रजीत बोले गडकरी 9 को देंगे करोड़ों की योजनाओं का तोहफा

गडकरी के आगमन के मौके पर सूबे के सीएम खट्टर भी रहेंगे मौजूद

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
केंद्रीय योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि 9 मार्च को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के सफर को और आसान बनाया जा सकेगा।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे।

राव बुधवार को गडकरी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पचगांव चौक पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पीने के पानी सफाई व्यवस्था ,पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त रखें। आयोजन स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व विभिन्न सरपंचों से मुलाकात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नितिन गडकरी ने देश की सड़कों को एक नई दिशा देने का काम किया है और वे 9 मार्च को हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं हमें उनका भव्य अभिनंदन करना है।

केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पचगांव चौक का जायजा लेते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर, बिलासपुर चौक फ्लाईओवर, कापड़ीवास चौक फ्लाईओवर, बावल चौक फ्लाईओवर व धारूहेड़ा बाईपास सहित अनेक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में नेशनल हाईवे से जुड़ी अनेक योजनाओं का तोहफा क्षेत्र को मिला है जिनमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस -वे, गुरुग्राम दृ सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर, गुरुग्राम -पटौदी -रेवाड़ी नेशनल हाईवे, रेवाड़ी -नारनौल नेशनल हाईवे , रेवाड़ी बाईपास प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक विमला चौधरी , जिला परिषद पूर्व चेयरमैन अभय सिंह शिकोहपुर, मास्टर बलबीर मानेसर , सरपंच सिकंदर, सरपंच अजय कुकडोला, सरपंच बलदेव कासन , मनोज मोकलवास , जिला पार्षद वीरेंद्र यादव, जिला पार्षद सतीश नवादा, किशन पुखरपुर , सुरेन्द्र सहरावन, सूबे सरपंच सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading