द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत
द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया – राव इंद्रजीत
दिल्ली जाने के लिए मैट्रो की सुविधा का लाभ सीधे द्वारका एक्सप्रैस वे से दिया जाए
द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ पटौदी रोड, बसई रोड व फर्रुखनगर रोड पर आवासीय कालोनी
द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ अनेक आवासीय कालोनी में हजारों लोग निवास कर रहे
एयरपोर्ट मैट्रो लाइन व द्वारका मैट्रो को गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ जोडे
खेडकी दौला लीफओवर के साथ एसपीआर से जोडने की योजना पर भी विचार हो
फतह सिंह उजाला
पटौदी / गुरुग्राम। दिल्ली एयरपोर्ट मैट्रो व द्वारका मैट्रो रूट से गुरूग्राम के द्वारका एक्सप्रेस वे को जोडने की नीति भी तैयार करने का कार्य तीव्र गति से किया जाए। इस संदर्भ में मोदी मंत्रिमंडल में हैट्रिक लगा रहे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के ही अपने साथी आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री, मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है। खास बात यह है कि पत्र लिखने के बाद यही पत्र मीडिया को सार्वजनिक किया गया है जिससे कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी बात को और अधिक वजनदार बना सके।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, आपको बताना चाहता हूं कि द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ नया गुरूग्राम बस गया है, द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ अनेक आवासीय कालोनी में हजारों लोग निवास कर रहे है। द्वारका एक्सप्रैस वे के साथ लगते पटौदी रोड, बसई रोड व फर्रुखनगर रोड पर भी काफी संख्या में आवासीय कालोनी का निर्माण तेजी से हो रहा है। ऐसे में इन कालोनियों के निवासियों को दिल्ली जाने के लिए मैट्रो की सुविधा का लाभ सीधे द्वारका एक्सप्रैस वे के जरिए दिया जा सकता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त सभी तकनीकी पहलू पर गंभीरता से विचार विमर्श कर कार्य किया जाने की जरूरत है।
राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि गुरुग्राम मैट्रोपोलिटीन डवलपमेंट अथारिटी की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में एनसीआरटीसी के अधिकारियों की ओर से गुरुग्राम में मैट्रो के निर्माण की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट मैट्रो लाइन को गुरुग्राम के सैक्टर 22-23 से होते हुए इफको चौक तक जोडने की योजना पर डीपीआर तैयार करने का कार्य विभाग कर रहा है। बैठक में डीपीआर पर कार्य करने की सहमति के साथ विचार किया गया कि इफको चौक येलो मैट्रो रूट मिलेनियम सिटी सेंटर के साथ पहले ही जुडा हुआ है। वहीं भविष्य में नमो भारत आरआरटीएस से भी जुडने जा रहा है। इफको चौक पर पूर्व में ही यातायात का काफी अधिक दबाव है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि बैठक में इस विचार पर भी सहमति बनी कि एयरपोर्ट मैट्रो लाइन व द्वारका मैट्रो को गुरुग्राम स्थित द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ जोडते हुए इसे खेडकी दौला लीफओवर के साथ एसपीआर से जोडने की योजना पर भी विचार किया जाए। बैठक में सहमति बनी कि द्वारका एक्सप्रैस वे को भी मैटो से जोडने की डीपीआर तैयार करने का कार्य एनसीआरटीसी की ओर से किया जाए।
