राव इंद्रजीत फसलों के नुकसान का जायजा लेने खेतों में पहुंचे
राव इंद्रजीत फसलों के नुकसान का जायजा लेने खेतों में पहुंचे
हाल ही में बरसात होने व ओले गिरने से गेंहू-सरसों में नुकसान
समर्पित भाव से किसान सरकारी की योजनाओं के साथ में जुड़ें
किसानों की पीड़ा को महसूस करते हुए किया गांवों का दौरा
अटल हिंद ब्यूरो
गुरूग्राम। अहीरवाल के क्षत्रप केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ओलावृष्टि से प्रभावित सरसों और गेहूं की फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए खेतों में पहुंचे। हाल ही में बरसाज और ओलावृष्टि से फसली नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित जायजा लेने के लिए महेंद्रगढ़ क्षेत्र का दौरा करने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को महाशिवरात्री पर्व के मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने किसानों की पीड़ा को महसूस करते हुए गांव गाहड़ा, छितरौली, सिहौर, बाघोत, सेहलंग, खेड़ी, खरखड़ा, बास, मालड़ा और धनौदा आदि के खेतों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति से किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार के माध्यम से कराई जाएगी। इसके लिए वे खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। किसानों ने यह भी बताया भी कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया हुआ है और संबंधित बीमा कंपनी ने दो दिन का समय दिया था, फसली नुकसान की जानकारी एप पर अपलोड की जानी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
किसानों ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से कहा कि शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से वे भूल में रहे और इस वजह से फसली नुकसान की जानकारी अपलोड नहीं कर पाए। ऐसी सूरत में किसानों ने राव से बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत करके फसली नुकसान का डाटा अपलोड करने के लिए समयावधि बढ़ाने तथा म्येनूवली आए आवेदनों को भी मंजूर करके प्रभावितों को फसली मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। राव इंद्रजीत सिंह ने किसानों को यह भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है और किसानों की आमदनी बढ़ाने में जुटी है। किसानों की कृषि लागत को कम करने के अलावा मंडियों में किसानों को फसल का अच्छा भाव मिले, इसके लिए भी पूरी तरह समर्पित भाव से किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति से हुए फसली नुकसान का मुआवजा प्रभावित किसानों को मिले, इसके लिए वे खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री से बात करेंगे। राव इंद्रजीत के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, एसडीएम कनीना, इसराना से बिजेंद्र सरपंच, नरेंद्र प्रधान सिहौर, जेपी कोटिया, जेपी सैनी, सुशील सरपंच ढाहना, विक्रम सरपंच, अमित मास्टर बलरोड, महावीर पहलवान बाघोत, दिनेश मास्टर, प्रदीप पार्षद मालड़ा, सतीश ठेकेदार, प्रदेश सचिव किसान मोर्चा राजबीर धारूहेड़ा, विक्रम, बाबू रवि यादव, मनीष मित्तल प्रदेश भाजपा सचिव, राजकुमार बुड़ौली, बाबूलाल पटीकरा, जेपी सैनी उपाध्यक्ष नगर पालिका कनीना, अशोक ठेकेदार, अटेली से विधायक सीताराम के पुत्र प्रवीण भी मौजूद रहे।
जल्द ठोस कदम उठाने का भरोसा
राव इंद्रजीत सिंह ने फसली नुकसान के मामले को लेकर कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल से भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रकृति की मार से प्रदेश के अनेक किसानों पर मार पड़ी है। फसल बीमा कंपनियों को प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए नुकसान वाली फसलों का विवरण अपलोड करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाना जरूरी है। सरकार भी अपनी तरफ से किसानों को राहत देते हुए जल्द गिरदावरी कराने के आदेश दे। राव इंद्रजीत की बात सुनकर मंत्री दलाल ने सीएम मनोहर लाल से बात करके जल्द ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
Comments are closed.