गडकरी के हाथों 1 हजार करोड़ की योजनाओं का 7 मार्च को शिलान्यास: राव इंद्रजीत
इसी दिन गुरुग्राम में नितिन गडकरी की जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा
मानेसर एलिवेटेड, बिलासपुर, बावल चौक फ्लाईओवर व धारूहेड़ा बाईपास की आधारशिला
राव बोले 459 करोड से नेशनल हाईवे व सर्विस रोड की भी की जाएगी रिकॉर्पेंटिंग
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। आखि रवह समय भी नजदीक आ ही गया, जिसका एनसीआर सहित दििक्षणी हरियाणा से लेकर जयपुर और आगे तक के शहर के लोगों को लंबे समय से इंतजार था। सांसद एवं केंद्रीयमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर यातायात का दबाव कम करने के लिए मार्च माह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए आ रहे हैं।
राव इंद्रजीत सिंह के मुताबिक इन महत्वपूर्ण योजनाओं के सिरे चढ़ने के बाद दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा व लोगों के लिये सफर भी आसान हो सकेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम से इन योजनाओं का शिलान्यास शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा जिस का स्थान निश्चित करने के लिए जल्दी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों का दौरा निश्चित किया जाएगा ।
जनसभा के माध्यम से शिलान्यास
राव इंद्रजीत ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनकी मुलाकात के दौरान तय हुआ है कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न परियोजना का शिलान्यास शुभारंभ गुरुग्राम में जनसभा के माध्यम से किया जाएगा। केंद्रीयमंत्री गडकरी ने जनसभा स्थल को फाइनल करने व कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। 7 मार्च की तारीख फिलहाल तय की गई है।
बिलासपुर चौक फ्लाईओवर की 23 करोड़ लागत
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित बिलासपुर चौक व मानेसर में यातायात का काफी दबाव पिछले वर्षों से बना हुआ है। अनेकों बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों से वे मानेसर में एलिवेटेड रोड व बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के संपर्क में हैं। हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी से विवाद के चलते योजनाओं के निर्माण में देरी हुई। राव इंद्रजीत ने बताया कि बिलासपुर चौक फ्लाईओवर करीब 23 करोड़ की लागत से , मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर करीब 90 करोड़ की लागत से व बावल चौक फ्लाईओवर 23 करोड़ से तैयार होगा। राव ने कहां की इन योजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली जयपुर के सफर को और भी आसान बनाया जा सकेगा।
200 करोड़ से कॉपड़ीवास चौक फ्लाईओवर व धारूहेड़ा बाईपास
राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के कॉपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर व धारूहेड़ा का बाईपास भी इसी योजना में शामिल है जो करीब 200 करोड रुपए की लागत से तैयार होगा। केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत ने बताया कि दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे टूटा हुआ है वही सर्विस लेन की हालत भी काफी खस्ता है। धारूहेड़ा में सर्विस लेन सहित हाईवे की दशा काफी खराब है। जयपुर नेशनल हाईवे की मरम्मत के लिए 459 करोड का टेंडर भी इसी योजना में शामिल है। राव ने बताया कि राजस्थान के हिस्से मैं बनने वाले फ्लाईओवर अंडर पास भी इस योजनाओं में शामिल है।
Comments are closed.