भाजपा द्वारा 350 सीट प्राप्त करने का रखा गया लक्ष्य – राव इंद्रजीत
भाजपा द्वारा 350 सीट प्राप्त करने का रखा गया लक्ष्य – राव इंद्रजीत
हम सभी खुशकिस्मत , जो की नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिला
सुरक्षित और विकसित राष्ट्र सहित आर्थिक मजबूती के लिए मोदी फिर बनें पीएम
राव इंद्रजीत ने गांव जनौला व पहाड़ी में जनसभा को किया संबोधित
फतह सिंह उजाला
पहाड़ी / जनौला 24 जनवरी। हम सभी खुशकिस्मत हैं , जो की नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिला है। बेहतर और सुरक्षित भविष्य सहित राष्ट्र की आर्थिक तरक्की के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम के पद पर पदासीन करना समय की मांग है। वोट जनता जनार्दन के हाथ में है और इस बार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 350 सीट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है । यह बात केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को अपने राजनीतिक गढ़ पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव पहाड़ी और जनौला में अपने नागरिक अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए कही । यहां गांव में पहुंचने पर राव इंद्रजीत सिंह का ग्रामीणों के द्वारा पगड़ी पहनकर गदा भेंट कर और बड़ी फूल माला पहनकर कड़कड़ाती की सर्दी में गरमा गरम स्वागत किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से पटौदी की पूर्व विधायक श्रीमती विमला चौधरी, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, संजीव यादव जनौला, नरेंद्र पहाड़ी, रतिराम यादव, प्रदीप सरपंच, लीलू राम सरपंच, महेंद्र, भारत सिंह सहित अनेक प्रबुद्ध और गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
राव बोले समय कम और काम अधिक
अपने गरमा गरम अभिनंदन से अभिभूत राव इंद्रजीत सिंह ने पहाड़ी गांव में ग्रामीणों के द्वारा सौंप गए मांग पत्र के संदर्भ में कहा जो भी जिम्मेदारी ग्रामीणों के द्वारा सोप गई है, उसे पर गंभीरता से विचार कर अमल में लाया जाएगा। दूसरी तरफ चुनावी घोषणा कभी भी हो सकती है और अभी पहले से पाइपलाइन में विकास कार्यों को भी पूरा किया जाना है । फिर भी प्रयास किया जाएगा ग्रामीणों के द्वारा जो विकास की मांग रखी गई है उसे पर जल्द से जल्द कार्य आरंभ हो सके। राव इंद्रजीत सिंह ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कहा जनता की आवाज है एक बार फिर भाजपा और मोदी सरकार ही बने । उन्होंने कहा 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुए । इसके बाद अधिकांश चुनाव के बाद कांग्रेस की ही सरकार बनी । लेकिन 2019 में पहली बार ऐसा हुआ जब 2014 के मुकाबले अधिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी बने । 2014 में मोदी के नाम पर 273 सीट भाजपा को उपलब्ध हुई । इसके बाद राजनीति के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब पिछली योजना 2014 में उपलब्ध सीट के मुकाबले 2019 में 303 सीट के प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार और दूसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।
मोदी को पीएम बनाना आमजन का बेहतर कार्य
उन्होंने कहा केंद्र व हरियाणा सरकार की विकास परियोजनाओं से दशकों से उपेक्षित रहे दक्षिण हरियाणा क्षेत्र को विकास का नया आयाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यदि आमजनमानस की तरफ से कोई बेहतर कार्य किया गया है तो उसमें नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम शीर्ष स्थान पर है। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि का अपनी क्षेत्र की जनता के साथ सवांद का सीधा संबंध होता है। क्षेत्र में विकास की रफ्तार को थमने नही दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतर प्रबंधन के चलते देश की अर्थव्यवस्था ने कोरोना के बाद रफ्तार पकड़ी है। आज हमारी अर्थव्यवस्था जिस तेज गति से आगे निकलने को निरंतर अग्रसर है। जल्दी ही हम जापान जैसे देश को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जब हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं तो यह पिछले 75 वर्षो में देश के संकल्पों को पूरा करने वाले सभी लोगों के योगदान का स्मरण करने का अवसर है। साथ ही अमृत काल के आने वाले 25 वर्षो पर अपनी शक्ति और सामर्थ्य को केंद्रित भी करना है। तभी वर्ष 2047 में एक शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देते हुए आयुष्मान योजना के तहत साढ़े दस करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया गया है। वहीँ कोविड काल में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने की योजना को भी विस्तार दिया गया है।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प
राव इंद्रजीत ने सातवीं शताब्दी से 17वीं शताब्दी तक कि स्वर्णिम यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अवधि में विश्व के कुल ट्रेड में भारत का 24 से 27 प्रतिशत तक योगदान था। लेकिन जब देश को आजादी मिली तब यह मात्र तीन से चार फीसदी ही रह गया। अब जबकि प्रत्येक भारतीय वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है । तो निश्चित रूप से आने वाले 25 वर्षों में हम फिर से उसी स्थान पर होंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान दोनों स्थानों पर आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई भी की। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी, गुरूग्राम की पूर्व मेयर मधु आजाद, तहसीलदार रीटा ग्रोवर, बीडीओ नरेश कुमार, जनौला के पूर्व सरपंच गजराज सिंह, पहाड़ी के सरपंच लीलू, नगर परिषद पटौदी मंडी की सलाहकार समिति के चेयरमैन चंद्रभान सहगल व सुरेश यादव, बीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व आसपास के क्षेत्र से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.