Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के साढ़े 9 सालों में अभूतपूर्व कार्य – राव इंद्रजीत

8

जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के साढ़े 9 सालों में अभूतपूर्व कार्य – राव इंद्रजीत

191 करोड़ 28 लाख 77 हजार की 42 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ कदमताल कर रहा
राव ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की साख में निरंतर ईजाफा हो रहा
फतह सिंह उजाला मानेसर 24 जनवरी । केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेतृत्व की सरकार बनी है, तब से देश व प्रदेश का प्रत्येक क्षेत्र तरक्की के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश की साख में निरंतर ईजाफा हो रहा है । जिसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। जनकल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के 10 व हरियाणा सरकार के इन साढ़े 9 सालों में कोरोना काल आने के बावजूद सभी क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।बुधवार को केंद्रीय योजना,सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री तथा स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 191 करोड़ 28 लाख 77 हजार रूपए लागत की 42 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर उन्हें आमजन को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि वैसे तो हरियाणा प्रदेश में सड़कों का मजबूत आधार है लेकिन इस सूची का बढ़ता दायरा निश्चित रूप से बड़ा बदलाव लाएगा। राव ने कहा कि आज देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ कदमताल कर रहा है। इसकी  तुलना विकसित देशों के साथ करें तो हम काफी बेहतर स्थिति में है। कार्यक्रम में हिसार के लुवास में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।
अन्य देशों के सैटेलाइट भी लांच
राव ने आजादी के बाद के 75 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस देश में सुई भी बाहर से बनकर आती थी आज वह देश अपनी अपनी युवाशक्ति के बल पर अंतरिक्ष में अपने साथ साथ अन्य देशों के सैटेलाइट को भी लांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब देश में गठबंधन की सरकारों का दौर था। जिसमें शामिल दल देश के हितों को दरकिनार करते हुए अपने हितों को सर्वोपरि रखते थे। उस समय में गठबंधन सरकारों को मजबूरीवश उनके हितों को साधने वाली नीतियों का ही निर्माण करना पड़ता था लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के हितों को साधने वाली पूर्ण  बहुमत की सरकार है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का ही प्रभाव था कि देश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में दोबारा और अधिक सीटों से  विजयी बनाकर आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है। 
क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा
कार्यक्रम में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र सहित गुरूग्राम जिला के लिए आज निश्चित रूप से बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज मानेसर निगम क्षेत्र को समर्पित शिक्षा, जनस्वास्थ्य सहित इन मूलभूत सुविधाओं की विकास परियोजनाओं से निश्चित रूप से क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
 160 करोड़ की 29 परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा आज आमजन को समर्पित परियोजनाओं में पीडब्ल्यूडी द्वारा 55 करोड़ की लागत से पंचगांव चौक से फरूखनगर वाया जमालपुर मार्ग व 13 करोड़ की लागत से फरूखनगर से हेलीमंडी वाया मेहचाना मार्ग के चौड़ीकरण कार्य सहित करीब 92 करोड़ की लागत से नगर निगम मानेसर के जोन चार के तहत गांव मानेसर में सीवरेज नेटवर्क व इंटरलॉकिंग टाइल मार्ग, गांव नखड़ोला में तीन एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी के निर्माण, गांव मानेसर में वाटर सप्लाई लेन, गांव बामडोली में फिरनी पर आरएमसी रोड व गांव की अंदरूनी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य, गांव खोह के मुख्य मार्ग पर आरएमसी रोड, रामपुर चौक से गांव नखड़ोला के मुख्य मार्ग पर आरएमसी रोड, गांव रामपुरा व कुकड़ोला की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, गांव फाजलवास में मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण, गांव नवादा फतेहपुर में लिंक रोड का निर्माण, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में फिरनी व आइरिस मॉल से वाटिका रोड पर आरएमसी रोड का निर्माण, गांव कासन, सिकंदरपुर बढ़ा, नवादा फतेहपुर, नैनवाल, फाजलवास, बढ़ा व नखड़ोला की गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, गांव नखड़ोला में फिरनी व मुख्य मार्ग से नवादा तक आरएमसी रोड, गांव नाहरपुर कासन के राव तुलाराम चौक से नवादा तक सड़क निर्माण कार्य, गांव बढ़ा में गलियों में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक का कार्य, गांव बढ़ा व कासन में फिरनी पर आरएमसी रोड का निर्माण, सेक्टर 86 से नवादा गांव वाया बढ़ा गांव मार्ग पर कंक्रीट रोड का निर्माण, गांव कुकड़ोला में सीवरलाइन का कार्य व परशुराम भवन का निर्माण कार्य जैसी कुल 29 परियोजनाएं शामिल है।
31.5 करोड़ की 13 परियोजनाओं का उद्धघाटन
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 31.5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 13 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगपुर का नवनिर्मित भवन, मानेसर नगर निगम के गांव नैनवाल, फाजलवास, नवादा फतेहपुर व रामपुरा में वाटर सप्लाई डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, गांव रामपुर, फाजलवास की फिरनी सहित गांव कुकड़ोला में सीवरेज नेटवर्क, मानेसर नगर निगम के जोन संख्या चार, पांच, छह व सात के विभिन्न क्षेत्रों में 20 छोटे पब्लिक टॉयलेट व जोन पांच, छह व सात के विभिन्न क्षेत्रों में 10-10 बड़े पब्लिक टॉयलेट जैसी परियोजनाएं शामिल है। इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार,  अधीक्षक अभियंता विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता नवीन धनखड, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ अभियंता अनदीप मलिक सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading