राव इंद्रजीत ने समर्थक कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला
राव इंद्रजीत ने समर्थक कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला
भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थकों ने राव को दी बधाई
समर्थकों का आश्वासन रिकॉर्ड वोट से जीताएगे एक बार फिर
फतह सिंह उजाला पटौदी 17 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा लगातार तीसरी बार राव इंद्रजीत सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थकों में उत्साह अपने चरम पर बना हुआ है। दूसरी ओर समर्थकों के द्वारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को शुभकामनाएं और बधाई देने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में पटौदी मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन श्यामलाल अग्रवाल, पूर्व सरपंच विक्रम यादव, जीतराम यादव सहित अन्य समर्थक कार्यकर्ताओं के द्वारा राव इंद्रजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें बुके भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी गई। राव इंद्रजीत सिंह ने समर्थक कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ में लड़ना है । समर्थक कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के मुगालते में नहीं रहे।
चुनाव में प्रतिद्वंदी और विपक्षी पार्टी को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए । उन्होंने कहा यह कार्यकर्ताओं का विश्वास और भरोसा ही है जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की टिकट दी गई। गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में तीन जिले और नौ विधानसभा इलाके हैं । सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता अपने आप को इंद्रजीत समझकर समय रहते चुनाव प्रचार में अपनी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।
Comments are closed.