Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राव इंद्रजीत ने अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर विकल्प बताया

0 1

राव इंद्रजीत ने अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर विकल्प बताया

पानी के कुदरत भाव के रास्ते में बिल्डर को दिए गए लाइसेंस, बनी सोसाइटी

द्वारका एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट तक  पांच किलोमीटर अंडरग्राउंड रास्ता

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मीडिया से हुए मुखातिब

मानेसर मेयर भाजपा में आने को तैयार थी तो जॉइनिंग होनी चाहिए थी

फतह सिंह उजाला 

मानेसर । गुरुग्राम में जल भराव की समस्या और इसके समाधान के सवाल पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम की तरफ ध्यान दिलवाया। उन्होंने उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो गई है और बदलती तकनीक के मुताबिक काम भी हो रहे हैं । द्वारका एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड 5 किलोमीटर रास्ता का निर्माण किया जा चुका है। यह सब टेक्नोलॉजी की बदौलत ही संभव है । यह बात उन्होंने प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान गुरुग्राम में जल भराव अथवा वॉटर लॉगिंग के सवाल पर कही। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से मानेसर नगर निगम की मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव तथा अन्य पार्षद गण और समर्थक भी मौजूद रहे। हरियाणा के खजाने में सबसे अधिक राजस्व देने वाले जिला गुरुग्राम के दूसरे और हरियाणा प्रदेश के 11 निगम मानेसर नगर निगम में शुक्रवार को राव इंद्रजीत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए।

गुरुग्राम नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का नोटिफिकेशन और पोस्टपोन होने के सवाल पर उन्होंने  इसके विषय में  जानकारी होने से इनकार किया। सवालों के जवाब में उन्होंने कहा मानेसर में नई कॉरपोरेशन बनी है। यहां की मेयर को जनता के द्वारा चुन कर ही कुर्सी पर बिठाया गया है । उनके साथ जनता का समर्थन है ,यहां मानेसर निगम कार्यालय आने पर मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव को कुर्सी पर भी बिठाने का काम किया। उन्होंने कहा मानेसर एक नया नगर निगम क्षेत्र है। यहां के समुचित विकास और विकास योजनाओं के लिए उनके अनुभव का सहयोग मांगा गया और इसी अनुभव को साझा करने के लिए वह यहां जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंचे हैं । कुछ पार्षदों की गैर मौजूदगी के सवाल का जवाब देते हुए मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कुछ पार्षद व्यक्तिगत कार्य होने के कारण शामिल नहीं हो सके । सभी निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा मेयर साहिब पहले से ही भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार थी। तो उनको भाजपा नेतृत्व के द्वारा बुलाया जाना चाहिए था। यह विषय मेरी जानकारी में भी आया था और स्वयं मेयर साहिब के द्वारा भी भाजपा के वरिष्ठ और संगठन पदाधिकारी के साथ संपर्क किया गया। आने वाले समय में निश्चित रूप से मेयर साहिब डॉक्टर इंद्रजीत कौर यादव के भाजपा में शामिल होने का फैसला भी हो जाएगा। उन्होंने कहा मानेसर निगम के सात पार्षद भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आए हैं और 7 पार्षद के द्वारा भाजपा की सदस्यता स्वीकार कर ली गई । बाकी जो रह गए वह भी जल्द ही भाजपा में शामिल हो जाएंगे । सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि भाजपा में शामिल हो जाए । सभी की एक ही भावना है मानेसर नगर निगम क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास किया जाए।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा गुरुग्राम शहर में विशेष रूप से मानसून के दौरान जल भराव की समस्या प्रत्येक वर्ष की ही है। 2001 से लेकर मौजूदा समय तक यहां जहां-जहां भी पानी का नेचुरल फ्लो था। उसने रास्तों पर बिल्डर को लाइसेंस भी दे दिए गए। विभिन्न सोसाइटीया बनने से अब बरसाती पानी अपने पुराने ही रास्ते से बहता हुआ सोसाइटियों के इधर-उधर से ही निकलता है। उन्होंने कहा इस विषय में संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि पानी के नेचुरल फ्लो को ध्यान में रखते हुए भूमिगत जल निकासी या फिर रास्ते की बैकग्राउंड बनाने की तरफ ध्यान दिया जाए। जिससे कि प्रतिवर्ष अनावश्यक रूप से खर्च होने वाले धन का सही और बेहतर उपयोग किया जा सके।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading