कांग्रेस प्रत्याशियों का रोजाना पाव भर खून सूख जाता होगा: राव इंद्रजीत
कांग्रेस प्रत्याशियों का रोजाना पाव भर खून सूख जाता होगा: राव इंद्रजीत
जिस प्रकार का जो भी माहौल है उसमें मुकाबला नजर नहीं आता
एम्स में इलाज आरंभ हो तथा आरआरटीएस का काम भी पूरा हो
आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत देश तब तक बन जाए विकसित राष्ट्र
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । आज के दिन यदि मैं कांग्रेस प्रत्याशी होता और जो भी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं , उनका रोजाना पाव भर खून सूख जाता होगा । जैसा और जिस प्रकार का राजनीतिक माहौल सहित लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है , उससे लगता है कि कोई मुकाबला ही नहीं है। यह प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अहीरवाल इलाके में विभिन्न गांव का जनसंपर्क एवं दौरा किया जाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहीं । हाल ही में कांग्रेस की सोशल मीडिया पर लोकसभा इलेक्शन को लेकर उम्मीदवारों की वायरल हुई सूची के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ इसी प्रकार से अपना जवाब दिया ।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से गांव में जाने पर ग्रामीण और गांव की सरदारी के द्वारा पगड़ी बांधी जा रही है, इसका यही मतलब है कि लोगों का भरपूर समर्थन साथ है । उन्होंने कहा लोगों का यह प्यार और समर्थन मेरे से अधिक भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी को मिल रहा है। पिछले 10 साल पीएम मोदी की सरकार रही, उसका कार्यकाल अन्य सरकारों के मुकाबले महत्वपूर्ण रहा और देशभर में डेवलपमेंट भी हुए हैं । इतना ही नहीं देश की साख भी पूरी दुनिया में बढीं है । जो भी महत्वपूर्ण विकास कार्य और परियोजनाएं हैं, उनको पूरा किया जाने के लिए आज के दिन 5 साल मोदी सरकार को और मिलनी चाहिए।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा हमने संकल्प लिया है जब आजादी के 100 साल पूरे करेंगे, उसे समय भारत देश विकसित राष्ट्र बन जाएगा । विकसित राष्ट्र बनने की नींव पिछले 10 वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल में रखी गई । आने वाले 5 वर्ष में इस नींव को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा 36 बिरादरी के लोग महसूस करते हैं मोदी की सरकार फिर से बनेगी । मोदी सरकार ही देश के लिए सबसे उपयुक्त है । बीजेपी के नुमाइंदे को बनाना उनका फर्ज है। देश के प्रति भी यही फर्ज बना हुआ है । विकास और भविष्य की योजनाओं के संदर्भ में उन्होंने बताया आने वाले 5 वर्ष में आरआरटीएस का काम पूरा किया जाएगा और यह भी प्रयास रहेगा एम्स में चिकित्सा कार्य भी आरंभ हो जाएं । बहुत से बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और विभिन्न बड़े प्रोजेक्ट को पूरा भी किया जाएगा।
गुरुग्राम जिला उत्तर भारत का सबसे समृद्ध जिला भी है । यहां भी जो पुराना गुरुग्राम कहलाता है , उस क्षेत्र में मेट्रो सुविधा जैसे और भी विकास के कार्य किए जाएंगे । पहले चरण में उम्मीद से कम मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा राजस्थान में गफलत के कारण कम मतदान हुआ। हरियाणा में मतदान के समय गर्मी अपने चरम पर होगी । इसलिए सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जिम्मेदारियां सौंप जा रही है प्रयास रहेगा 80 प्रतिशत तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें । उन्होंने कहा फर्स्ट टाइम वॉटर स्वयं भी वोट डाले तथा अन्य लोगों से भी वोट डलवाने का कार्य करेंगे।
Comments are closed.