Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राव इंद्रजीत व उनके पूर्वजों ने हमेशा पंजाबी बिरादरी को सम्मान दिया – स्वामी धर्मदेव

20

राव इंद्रजीत व उनके पूर्वजों ने हमेशा पंजाबी बिरादरी को सम्मान दिया – स्वामी धर्मदेव

पंजाबी बिरादरी के विभिन्न संगठनों ने दिया राव इंद्रजीत को समर्थन

भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर तीसरी बार  मोदी को पीएम बनाने का संकल्प

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव बोले यह धर्म और अधर्म की लड़ाई 

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। भाजपा के  गुड़गांव सीट से लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में गुरुग्राम का पंजाबी समाज खुलकर आ गया है। महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव की अध्यक्षता में आयोजित पंजाबी सम्मेलन में वक्ताओं ने राव इंद्रजीत को ईमानदारी की मिशाल बताते हुए उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर धर्मदेव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत व उनके पूर्व अर्जुन ने हमेशा पंजाबी समाज को प्राथमिकता देते हुए सम्मान दिया है। सम्मेलन में पंजाबी बिरादरी की अलग-अलग संस्थाओं ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक गुरु स्वामी धर्मदेव ने कहा कि आज भारतवर्ष सनातन की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है। एक तरफ देश को राम मंदिर देने वाले,धारा 370 हटाने वाले, तीन तलाक जैसे कानून को लागू करने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक का कड़ा फैसला लेने वाले प्रधानमंत्री को तीसरी बार बनाने का मौका है। वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ईमानदारी व इलाके के हक मे में उनकी हमेशा से उठती हुई आवाज, उनके द्वारा कराए गए  विकास कार्य उन्हें समर्थन देने का मुख्य कारण है। 

इंपोर्ट किया प्रत्याशी  पंजाबियों को बरगला रहा

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा ही उन्हें अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया है। यह समाज भाजपा के साथ व मेरे से व्यक्तिगत रूप से मेरे से जुड़ा है। देश-प्रदेश के विकास में पंजाबियों का योगदान अमूल्य है।  उन्होंने सम्मान और स्वागत के लिए पंजाबी समाज का आभार जताते हुए मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम लिया बिना कहा कि इंपोर्ट किए एक पार्टी के प्रत्याशी पंजाबियों को बरगलाने की चेष्टा कर रहे हैं। लेकिन समस्त गुड़गांव क्षेत्र का पंजाबी यह अच्छी तरह जानता है कि उनका भविष्य किसके साथ है। राव ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश और खासकर गुड़गांव जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसमें पंजाबियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पंजाबियों ने गुड़गांव ही नहीं पूरे प्रदेश के हर छोटे-बड़े शहर को संवारने और बनाने में अपना जो योगदान दिया है, वह किसी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा ही उन्हें ताकत दी है। उनसे मिली ऊर्जा और हौसले का परिणाम है कि आज गुड़गांव विश्व के मानचित्र पर चमक रहा है।

पंजाबी समाज को केवल वोट बैंक समझा

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग कौम के हिमायती होने का दावा करते हैं। जबकि वह इस समाज को केवल वोट समझ कर उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं। पंजाबी यह बात समझ भी चुका है और जान भी चुका है। इसलिए किसी के बहकावे में आना वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित हरियाणा और विकसित गुड़गांव के लिए 25 मई को एक-एक वोट कमल के फूल पर डालकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनने में अपना योगदान दिजिए। इस अवसर पर बोधराज सिकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाबी समाज अपने  भले बुरे की पहचान जानता है। पंजाबी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है और रहेगा। 

इस अवसर पर गिर्राज ढींगरा , रमेश चुटानी बालकिशन खत्री ,  सुरेंद्र खुल्लर, आरसी तनेजा, दिनेश नागपाल, संजीव बिल्स गार्डन, प्यारेलाल प्रधान,  ज्योत्स्ना बजाज, सौरभ सचदेवा, नरेश चावला, हरविंदर कोहली, सीमा पाहूजा, कपिल दुआ, यशपाल बत्रा, परमेश अरोड़ा, दीपक मैनी, के के गांधी, बीड़ी पाहूजा , रमेश कालडा, सीबी मनचंदा , नरेंद्र यादव सहित समाज के अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading