सेक्टर-10 अस्पताल में टूटी सड़क, बाहर निर्माण में अधूरी छोड़ी सड़क की रमन मलिक ने ली सुध
सेक्टर-10 अस्पताल में टूटी सड़क, बाहर निर्माण में अधूरी छोड़ी सड़क की रमन मलिक ने ली सुध
-भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने डीसी के माध्यम से सीएम को भेजी शिकायत
-नाला बनाकर सड़क अधूरी छोडऩे वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की मांग
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में निर्माण कार्यों में ठेकेदार अक्सर लापरवाही बरतते हैं। एक लापरवाही नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 के पास भी उजागर हुई है। यहां सेक्टर-10 की तरफ जाने वाली सड़क पर कई फुट बरसाती पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए नाला तो बना दिया, लेकिन सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया। इसके साथ ही कई साल से अस्पताल के भीतरी क्षेत्र में टूटी सड़क व उड़ती धूल मरीजों के जीवन से खिलवाड़ है। इन सब को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता रमन मलिक ने संज्ञान लिया है।
एक जिम्मेदार नागरिक और सत्ताधारी पार्टी के नेता के नाते रमन मलिक ने कहा कि शहर में किस तरह की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। क्योंकि उन्हें परेशानियां आ रही हैं और अधिकारियों द्वारा किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है, इसकी रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है। रमन मलिक ने कहा कि उन्होंने सेक्टर-10 क्षेत्र और नागरिक अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल के साथ सेक्टर-10 में आने वाली सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। वहां के लोगों से बातचीत में पता चला कि यहां बरसात के समय 4-5 फुट तक पानी भर जाता है। लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां बरसाती नाला तो बनाया गया है, लेकिन उसकी सफाई तक नहीं है। सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया है।
टीबी का उपचार कराने वाले मरीजों को बड़ी दिक्कत
अस्पताल के भीतर की सड़क देखी तो बहुत बुरा हाल मिला। अस्पताल के मेन गेट में प्रवेश करते ही उल्टे हाथ की तरफ टीबी सेंटर है। यहां मरीज टीबी का उपचार कराने तो आते हैं, लेकिन यहां टूटी सड़क से उड़ती धूल उनकी बीमारी को बढ़ाने का काम कर रही है। सीधे हाथ की तरफ अस्पताल की इमरजेंसी है। उस तरफ भी सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। अस्पताल के चारों तरफ उन्होंने देखा तो सड़क का यही हाल मिला। रमन मलिक ने कहा कि यह जिले का एक मात्र अस्पताल है। यहां की हालत बहुत दयनीय है। उन्होंने अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल खड़े किए हैं। अस्पताल के अधिकारी भी यहां की समस्याओं को संबंधित विभाग तक नहीं पहुंचा रहे। उन्होंने इस संबंध में डीसी निशांत कुमार यादव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पत्र सौंपा है। रमन मलिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से निवेदन किया है कि वे इन समस्याओं व लापरवाही पर संज्ञान लेकर लोगों को राहत देने की कृपा करें। लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई करें।
Comments are closed.