40 दिन की राम रहीम की पैरोल खत्म, आज सुनारिया जेल लौटेगा डेरामुखी
40 दिन की राम रहीम की पैरोल खत्म, आज सुनारिया जेल लौटेगा डेरामुखी
डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की 40 दिन की पैरोल खत्म हो गई है। 21 जनवरी को डेरामुखी जेल से बाहर आया था। अब डेरामुखी जेल में वापसी करेगा। पैरोल अवधि के दौरान डेरामुखी 25 जनवरी को बड़े कार्यक्रम में शामिल हुआ था। 28 फरवरी को भी मुख्य कार्यक्रम के दौरान अनुयायियों से रूबरू हुआ था। हालांकि इस दौरान डेरा की ओर से नई महिम भी शुरू की गई लेकिन जाम-ए इंसां को डेरा भूल गया। अब केवल नामदान दिया जा रहा है।
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड, रणजीत हत्याकांड और साध्वी यौन शोषण मामले में डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह सजा काट रहा है। डेरामुखी 40 दिन की पैरोल पर 21 जनवरी को जेल से बाहर आया था, तभी से वह यूपी के बागपत जिले के बरनावा स्थित डेरा में रह रहा है। बाहर आते ही डेरामुखी ने प्रदेशभर में महासफाई अभियान चलवाया था। इसके बाद डेरा की ओर से 25 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 जनवरी को शाह सतनाम जी का जन्मदिवस होता है। इस दौरान सिरसा डेरा से डेरामुखी लाइव जुड़ा। इसके बाद रूटीन के कार्यक्रम होते रहे।
अब 28 फरवरी को भी डेरा की ओर से कार्यक्रम हुआ। इसमें भी डेरामुखी जुड़ा और अनुयायियों से बातचीत की। नई मुहिम शुरू की लेकिन जाम-ए इंसां को भूले डेरा की ओर से समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए कई तरह की मुहिम शुरू की गई हैं। इसके तहत विधवाओं की दोबारा शादी करवाना, नशा मुक्ति अभियान चलाना और गरीबों को मकान बनाकर देना शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में ये भी आह्वान किया गया है कि सभी लोग अपनी गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स रखें, ताकि सड़क हादसों में घायल होने वालों की सहायता की जा सके।
Comments are closed.