राम मंदिर निर्माण रामराज्य का नया अध्यायः जरावता
राम मंदिर निर्माण रामराज्य का नया अध्यायः जरावता
रामायण के प्रत्येक पात्र से मिलती है हम सभी को शिक्षा
राम का नाम , राम से भी बड़ा और शक्तिशाली माना गया
पटौदी मंडी नगर परिषद क्षेत्रों में मनाया गया दशहरा पर्व
टोडापुर रामलीला में नैनू शर्मा द्वारा रावण किरदार यादगार
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी मंडी नगर परिषद के पटौदी शहर और हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र के टोडरपुर सहित पुरानी अनाज मंडी परिसर में दशहरा पर्व धूम-धाम के साथ मनाया गया । कोरोना महामारी के उपरांत एक लंबा अरसा बीत जाने बाद भारतीय सनातन संस्कृति का पर्व लोगों के द्वारा बेहद उत्साह , उमंग और जोश के साथ में मनाया गया।
इस मौके पर पटौदी क्षेत्र की ऐतिहासिक दिन की रामलीला का आयोजन श्री रामलीला कमेटी पटौदी के तत्वाधान में किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने भगवान श्री राम दरबार में पहुंचकर श्रद्धा से नमन करते हुए सभी के स्वस्थ रहने और कल्याण की प्रार्थना की। इसके साथ ही भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे पात्र से उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा करीब 500 वर्ष तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना , वास्तव में रामराज्य का नया अध्याय भी कहा जा सकता है ।
भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण को लेकर जो भी साक्ष्य माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए गए । उनका विरोधी पार्टी के पास या प्रतिपक्ष के पास कोई भी ऐसा ऐतिहासिक तथ्यात्मक साक्ष्य नहीं था, जिसे की अदालत में स्वीकार किया जा सका । राम मंदिर का निर्माण होना और पीएम मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण की पूजा कर नींव रखना प्रत्येक भारतीय और सनातन को मानने वाले के लिए गर्व की बात है । वास्तव में रामायण का प्रत्येक पात्र कोई ना कोई शिक्षा अवश्य प्रदान करता है । भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है। हम सभी को भगवान श्री राम के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में भी धारण करना चाहिए । इसी मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने कहा भगवान राम वास्तव में भगवान शंकर के ही अवतार थे। जो कुछ भी भगवान राम के द्वारा रावण के संहार करने से लेकर माता सीता को वापस लाने तक किया गया , इन सब बातों से प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई सीख अवश्य मिलती है ।
इसी मोके पर श्री आदर्श रामलीला क्लब टोडापुर के तत्वाधान में आयोजित दशहरा पर्व के मौके पर भगवान राम और रावण सेना की नगर परिक्रमा के उपरांत रावण के अंत सहित रावण के पुतले के दहन तक लीला का मंचन किया गया । यहां श्री आदर्श रामलीला क्लब के प्रधान नैनू शर्मा के द्वारा रावण किरदार का जीवंत प्रस्तुतिकरण सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना रहा । राम और रावण के बीच युद्ध का प्रस्तुतीकरण देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए ।
श्री आदर्श रामलीला क्लब मंच पर पहुंचे एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भारतीय धर्म ग्रंथ, वेद, पुराण, की रचना हमारे प्रकांड विद्वान ऋषि, मुनियों ,तपस्वीयों के द्वारा की गई । हमारे अपने जितने भी प्राचीन धर्म ग्रंथ , वेद , पुराण इत्यादि उपलब्ध हैं , इन सभी में जीवन को किस प्रकार से जिया जाए, मानव , जीव, समाज और राष्ट्र सहित मानवता का किस प्रकार से भला करते हुए सेवा की जा सकती है, यही संदेश दिया गया है । उन्होंने कहा आज की युवा पीढ़ी को रामायण और गीता अवश्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाने की जरूरत है । इस मौके पर कमल गोयल, विकास यादव, विजयपाल चौहान, गुलशन शर्मा, सुरेश यादव, धर्म चंद गोयल, विष्णु यादव, कविंद्र शर्मा , सुरेश शर्मा , वेद प्रकाश , मास्टर सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य के द्वारा दशहरा पर्व के सफल आयोजन में सक्रिय योगदान प्रदान किया गया।
Comments are closed.