जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले गिरोह का सदस्य राजू काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 24 दिसंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मिट्ठु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को काबू करने मेें सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मिट्ठु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि एक आरोपी को काबू किया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।
Related Posts
Comments are closed.