Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

11 महीने में 1 लाख लोगों की आई टेस्टिंग का टारगेट: राजीव रंजन

16

11 महीने में 1 लाख लोगों की आई टेस्टिंग का टारगेट: राजीव रंजन

आज से आँखों की जाँच के लिए गांव वजीराबाद में निशुल्क कैंप

जांच, दवा, सर्जरी और उपचार सहित सारा ईलाज होगा मुफ्त  

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।  
  जिलावासियों को आंखों की देखभाल के बारे में जागरूक करते हुए नेत्र विकारों का निःशुल्क ईलाज मुहैया करवाने के उद्देश्य से जिला में शुरू की गई  ‘कैंपेन आई केयर गुरूग्राम‘ नामक मुहिम के तहत 17  फरवरी बुधवार को गांव वजीराबाद की पीएचसी में  मुफ्त जाँच शिविर लगाया जाएगा  ।  

मंडलायुक्त ने  कहा कि  इस मुहिम के तहत अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच करके दृष्टि संबंधी रोगों का ईलाज भी मुफत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुहीम के तहत  17 फरवरी को प्रातः 9 बजे से गांव वजीराबाद की पीएचसी में और  19 फरवरी को गांव नाथुपुर की पीएचसी में आँखों की दृष्टि की निशुल्क जाँच के लिए कैंप लगाए  जायेगे। मंडल आयुक्त श्री रंजन ने सभी लोगों से अपील की है कि तारीख नोट करके अपने नजदीकी कैंप में जाकर अपनी आँखों की मुफ्त जाँच करवाकर कैम्प का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कैंप में जाँच करके मरीजों की छटनी की जाएगी , जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें चश्मा दिया जायेगा और जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत होगी उनका आधुनिक तकनीक से ऑपरेशन किया जायेगा , जिसके लिए उन्हें तारीख तय करके अस्पताल में बुलाया जायेगा।

विद्यार्थी भी सुविधा का लाभ उठाएं
कहने का अभिप्राय है कि पूरा ईलाज मुफ्त होगा । स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इन कैम्पों में आकर अपनी आँखों की दृष्टि की मुफ्त जाँच करवाकर इस सुविधा का लाभ उठाएं । उन्होंने बताया कि नेत्र स्वास्थ्य व इनकी देखभाल को लेकर लोगों में जागरूकता का होना अंत्यत आवश्यक है। जागरूकता के अभाव में लोगो में सामान्य और सरल ईलाज के प्रति भी अलग अलग भ्रांति होती हंै, जिसके चलते वे अपनी दृष्टि को खोने के करीब पहुंच जाते हैं और उन्हें इसका आभास बहुत देरी से होता है। सुरक्षात्मक देखभाल व उचित ईलाज से व्यक्ति अपनी आंखो को स्वस्थ रखते हुए अंधेपन जैसी बीमारी से भी खुद का बचाव कर सकता है।

अलग-अलग स्थानों पर नेत्र जांच कैंप
कमिश्नर रंजन ने कहा कि जिला में अगले 11 महीनों में एक लाख से अधिक लोगों के नेत्रों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का लक्ष्य केवल जांच करना ही नहीं है बल्कि आंखों को बीमारी से मुक्त करना है। मंडलायुक्त ने बताया कि शिविर में विशेष तौर पर रिफ्रेक्टिव एरेर, कैट्रैक्ट, ग्लूकोमा, अंबल्योपिया, डायबिटीज रेटिनोपैथी जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। रंजन ने कहा कि अभियान के तहत नेत्र जांच के साथ ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर आदि की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए  आशा वर्कर और  आंगनवाड़ी वर्कर, नगर निगम पार्षदों तथा आरडब्ल्यूए का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके बाद , अलग-अलग स्थानों पर नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे जिनमें दवाइयां, ऐनक जरूरत अनुसार रोगियों को निःशुल्क दिए जाएंगे और सर्जरी की भी आवश्यकता हुई तो दिन निर्धारित करके उनकी आंखों की सर्जरी भी मुफत की जाएगी। रंजन ने जिला के प्रबुद्ध लोगों, काॅरपोरेट संस्थानों  तथा अन्य इच्छुक निवासियों से अपील की है कि वे इस अनूठी ‘कैंपेन आई केयर गुरूग्राम‘ को अपना सहयोग व समर्थन दें।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading