Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राजस्थान

29

राजस्थान (Rajasthan)

  • राजस्थान क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य है
  • राजस्थान का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है
  • राजस्थान को वीरों की धरती के रुप में पहचाना जाता है
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर है
  • राजस्थान में कुल 33 जिले हैं
  • राजस्थान का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था
  • 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है
  • राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान दक्षिण-पश्चिम में गुजरात दक्षिण पूर्व में मध्यप्रदेश उत्तर में पंजाब उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है
  • भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल थार राजस्थान के पश्चिम में है
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है
  • प्राचीन समय में राजस्थान में क्षत्रिय राजपूत वंश के राजाओं का शासन रहा
  • राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी इस कारन इसे राजस्थान कहा गया
  • राजस्थान से कुल 21 राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं
  • राजस्थान की आकृति लगभग पतंगाकार है
  • सीमेंट उद्योग में राजस्थान पूरे भारत में पहले स्थान पर है
  • राजस्थान कांच उद्योग में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है
  • राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर है
  • राजस्थान के जोधपुर को सन सिटी कहा जाता है
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी सिटी कहा जाता है यह यहां का सबसे बड़े शहर है
  • राजस्थान का राजकीय पशु चिंकारा राजकीय पक्षी बस्टर्ड है
  • राजस्थान में व्यास , चंबल ,बनास और लूनी नदियां बहती हैं
  • चुरू राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है
  • घूमर राजस्थान का विशेष नृत्य है
  • पहले राजस्थान का नाम राजपूताना था
  • नमक उत्पादन में राजस्थान तीसरा बड़ा राज्य है
  • राजस्थान अपनी स्थापत्य में काफी प्रसिद्ध है
  • राजस्थान संगमरमर पत्थरों का घर है
  • बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के लिए राजस्थान फेमस है
  • राजस्थान की सड़कों पर इंसानों की तुलना में गाय हाथी ऊंट ज्यादा दिखते हैं
  • राजस्थान के लगभग हर बड़े शहर अलग अलग रंगों ने नाम से जाने जाते है, जैसे की जयपुर को गुलाबी नगर, जोधपुर को नीला, झालावाड़ को पर्पल बेंगनी और उदयपुर को सफ़ेद रंग से क्योकि जैसे नाम है वैसे ही मकानों के रंग है
  • राजस्थान में पिपलांत्री नाम का एक गांव है जहां लड़की पैदा होने पर 111 पेड़ लगाते हैं
  • राजस्थान का हस्तशिल्प दुनिया भर में प्रख्यात है
  • राजस्थान के कुंभलगढ़ किले का दीवार दुनिया की दूसरी बड़ी दीवार है
  • जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबु, उदयपुर, जैसलमेर जैसे ओर भी राजस्थान के पर्यटक स्थल है

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading