भारत और वेस्टइंडीज के मध्य पहले टेस्ट में बारिश डाल सकती है खलल
भारत और वेस्टइंडीज के मध्य पहले टेस्ट में बारिश डाल सकती है खलल
‼️भारत और वेस्टइंडीज के मध्य पहले टेस्ट के मध्य शुरु होने में तो चंद घण्टे रह गए हैं । आम तौर पर विंडसोर डोमिनिका पार्क की पिच पारम्परिक होती है। पहले दिन तेज गेंदबाजों के को मदद मिलती है और अगले दो दिनों के लिए बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसके बाद यह धीमी भी हो जाती है। इस वेन्यू पर औसत स्कोर से भी यही दिखता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा रन बनाती हैं। चेज करने वाली टीमों ने छोटे लक्ष्य ज्यादा हासिल किये हैं। एक प्रोपर टेस्ट विकेट देखने को मिल सकती हैं । डोमिनिका में पहले दिन मौसम को लेकर थोड़ी चिंताजनक खबर है। बारिश की संभावना रहेगी। इसके बाद अगले तीन दिनों तक मौसम साफ़ रहेगा। पांचवें दिन एक बार फिर से बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। तकरीबन 30 डिग्री सेल्सियम तापमान रह सकता है▪️
Comments are closed.