Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू जंक्शन-दिल्ली के बीच बहाल हो रेल सेवा

36
Loading...

फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू जंक्शन-दिल्ली के बीच बहाल हो रेल सेवा

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बडोदा हाउस नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा

कोरोेनाकाल के दौैरान बंद कि गई सभी रेलयात्री गाड़ी चलाई जाएं

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 कोविड-19 महामारी के दौैरान फर्रूखनगर- सुल्तानपुर -गढ़ी हरसरु और दिल्ली के बीच बंद यात्री गाडियों को पुन  चलाने और रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को बीजेपी नेता राव मानसिंह के नेतृत्व में दैनिक रेल यात्री संघ फर्रूखनगर सुल्तानपुर रीजन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया । बैैठक के बाद में  महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बडोदा हाउस नई दिल्ली के नाम गढी हरसरु के स्टेशन अधिक्षक को रेल सेविधाओं के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया।

Loading...

सौंपे गए ज्ञापन में बीजेपी नेता राव मानसिंह, दैनिक रेल यात्री संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह बाजवा,  विजय पंडित पातली, जेजेपी नेता राम प्रसाद रोहिल्ला, ईश्वर पहलवान पातली, कुलदीप शर्मा गढ़ी हरसरु आदि ने बताया कि फर्रूखनगर दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच बंद पड़ी यात्री रेल गाडियों को रक्षा बंधन पर्व से पहले चलाया जाए, ताकि बहनों को किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़ी, हरियाणा एक्सप्रैस 04487/04088 का गढ़ी हरसरु जं. पातली रेलवे स्टेशन पर पहले की भांति ठहराव कराया जाए। साधारण यात्री गाडियों के तीन गुणा किराये वसुली को बंद किया जाए। इसके अलावा पूर्व से लम्बित चली आ रही मांगे जैसे पातली रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण शिघ्र आरम्भ किया जाए। फर्रूखनगर रेलवे स्टेशन पर यूटीएस की सुविधा प्रदान की जाए। फर्रूखनगर दिल्ली के बीच चलने वाली डीएमयू/ईएमयू को रविवार को भी चलाया जाए। गाडी संख्या 51915/51916 को फर्रूखनगर रेलवे स्टेशन से सुबह साढे पांच या छह बजे की चलाया जाए।

Loading...

गढी हरसरु फर्रूखनगर के बीच ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम ऑन ट्रेन ओनली के स्थान पर टोकन सिस्टम और मेमो सिस्टम में बदला जाए, जो अंग्रेजी हकूमत से चला आ रहा है। केएमपी के साथ साथ बनाई जा रही नई रेलवे लाईन पर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन दर्शाया गया है। इस स्टेशन का नाम सुल्तानपुर फर्रूखनगर रखा जाए। क्योंकि भारतीय रेल में लखनऊ – प्रतापगढ के बीच सुल्तानपुर एसएलएन स्टेशन पहले से ही है। गढी हरसरु जं. फर्रूखनगर खंड 12 किलो मीटर का दोहरीकरण किया जाए । यहां मालगाडियों की आवा जाई बहुत अधिक है। गढी हरसरु जं. पर रानीखेत एक्सप्रेस , सालासर एक्सप्रेस, चेतक एक्सप्रेस तीनों गाडियों का दोनों साईडों से ठहराव किया जाए। गढी हरसरु रेलवे स्टेशन पर टिकट खिडकी की जाए, फुट ओवर बनाया जाएं। सुल्तानपुर फाटक नंबर 4 बी पुल निर्माण कराया जाए आदि मांगे प्रमुख है।
Attachments area

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading