हरियाणा में IRS धीरज के ठिकानों पर रेड
हरियाणा में IRS धीरज के ठिकानों पर रेड
200 करोड़ की बेमानी संपत्ति मिली, टैक्स चुराने वाले ट्रांसपोर्टरों से रिश्वत ली
हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 22 स्थानों पर छापेमारी करते हुए रिश्वतखोरी के रैकेट में शामिल IRS अधिकारी को पकड़ा। जिस पर टैक्स चोरी करने वाले ट्रांसपोर्टर से रिश्वत लेकर रियायत देने का आरोप था। एसीबी की जांच में सामने आया कि आईआरएस अधिकारी धीरज गर्ग की करीब 200 करोड़ की बेमानी संपत्ति है।
2004 बैच के IRS अधिकारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को IRS अधिकारी धीरज गर्ग की दिल्ली गुरुग्राम व पंचकूला में 200 करोड़ रुपए की बेमानी संपत्ति मिली है। वे वर्ष 2004 बेच के अधिकारी है और 2020 से हरियाणा प्रतिनियुक्ति पर हैं। भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद अक्टूबर 2022 में उनकी नियुक्ति कौशल विकास निगम में मिशन निदेशक के तौर पर हुई थी।
Comments are closed.