रेवाड़ी / हरियाणा में राहुल गांधी की किसानों से चर्चा:बोले- 2 लोगों के हाथ में पूरा ढांचा; किसान का बेटा कहे- मुझे खेती करनी है
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई राज्यों के बड़े किसान नेताओं से खेती और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरा खुद का लक्ष्य है कि आज से 10-12 साल बाद किसान का बेटा कहे कि मुझे खेती करनी है, क्योंकि आज किसान का बेटा इससे बच रहा है।
आज ये हो रहा है कि इन्होंने पूरा का पूरा ढांचा ही 2 लोगों के हाथों में दे दिया। किसान की जमीन छीनी जा रही है। उन्हें सही दाम नहीं मिल रहे। फूड प्रोसेसिंग, सुपर मार्केट सब इन्हीं के हैं। इस चर्चा में किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, योगेंद्र यादव भी शामिल थे।
Comments are closed.