चण्डीगढ़ / राहुल गांधी की हरियाणा कांग्रेस नेताओं से चर्चा:भूपेंद्र हुड्डा बोले- राजीव जी 2 बजे से पहले नहीं सोने देते थे, आप 5 बजे के बाद
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ अनोखी चर्चा की। जिसमें कड़ाके की सर्दी में टी-शर्ट, ठंड और जेब कतरों से सावधान रहने को लेकर बातचीत हुई।
राहुल ने भी सभी नेताओं को सुनने के बाद ठंड न लगने का खुलासा किया। उन्होंने सभी नेताओं को एक साथ रहने, एक साथ काम करने की भी नसीहत दी। इसका वीडियो अब जारी किया गया है। इस दौरान राजीव जी तो 2 बजे से पहले नहीं सोने देते थे, आप 5 बजे के बाद सोने नहीं देते। इस पर खूब ठहाके लगे।
यात्रा की टाइमिंग को लेकर चर्चा
मीटिंग में हरियाणा कांग्रेस के एक नेता ने भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आम तौर पर लोग कहते हैं कि यार नेता आ रहे हैं। अगर 10 बजे आने को कहा गया है तो 12 तो बजेंगे चलेंगे। लेकिन यात्रा में आपके जो 6 बजे चलने से यह तय हो गया है कि टाइम पर उठेंगे और छह बजे शेड्यूल टाइम पर पहुंचेंगे। लोगों में इसका अच्छा मैसेज गया है।
Comments are closed.