गाड़ी के सामने दिया धक्का और चढ़ा दी गाड़ी, हुई मौत
गाड़ी के सामने दिया धक्का और चढ़ा दी गाड़ी, हुई मौत
थाना बिलासपुर में आरोपियों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
बलबीर और प्रदीप ने कहा पुराने झगड़े में मजा मजा चखाते हैं
दलबीर ने गाड़ी दौड़ाई प्रदीप बोला इसे भी जान से मार दो कोई गवाह नहीं बचेगा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 14 दिसंबर । थाना बिलासपुर में गाली गलौज करने तथा साजिश के तहत हत्या करने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर अपनी तहकीकात और जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
इस विषय में पुलिस में दी गई शिकायत और दर्ज फिर के मुताबिक नुरसद पुत्र दीनू निवासी गांव उटोन – तावडू के द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह और उसका भाई पिछली शाम समय लगभग 7 – 7:30 बजे घर पर मौजूद थे । इस समय दलबीर साजिश के तहत दोनों भाइयों को अपनी गाड़ी में बैठाकर रात के समय गाड़ी चलाने के लिए ले गया । इसके बाद क्रेशर पर पहुंचने के उपरांत बलवीर और प्रदीप ने कहा आज तुझे पुराने झगड़े का मजा चखाते हैं । पुलिस में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक प्रदीप ने दलवीर से कहा इन दोनों पर गाड़ी चढ़ा दो जो कि पहले से ही गाड़ी में बैठा हुआ था इतना सुनते ही मैं शिकायत करता और उसका भाई मौके से भागने लगे तो प्रदीप ने शिकायतकर्ता के भाई को पकड़ लिया तथा जबरदस्ती दलवीर की गाड़ी के सामने धक्का दे दिया। इसके बाद दलबीर ने भाई के ऊपर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी तथा भाई की मौके पर ही मौत हो गई । फिर दलबीर ने शिकायतकर्ता को भी जान से मारने की नीयत से गाड़ी दौड़ाई। उस समय प्रदीप कह रहा था आज इसे भी जान से मार दो कोई गवाह नहीं बचेगा। परंतु जैसे तैसे करके शिकायतकर्ता गांव में पहुंच गया और सारी घटना के विषय में गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद गांव के ही रहने वाले साहुन पुत्र दीनू अरशद पुत्र दीनू व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई । इस पूरे घटनाक्रम में बिलासपुर थाना पुलिस ने पीड़ित नुरसद पुत्र दीनू के द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
Comments are closed.