Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में सुख, शांति,समृद्धि की कामना: गोपाल शरण

21

रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में सुख, शांति,समृद्धि की कामना: गोपाल शरण

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा हेलीमंडी में पहुंची

महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी के मंदिर निर्माण में यथा सामर्थ दे सहयोग

नागरिकों ने एक ईंट-एक रूपया की तर्ज पर अपनी हिस्सेदारी दी

शिवकुमार शेष गुप्ता ने चांदी की प्रतिमा को इक्यावन हजार दिये

फतह सिंह उजाला
पटौदी। अग्र-विभूति स्मारक (अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल) से प्रारंभ होकर पूरे हरियाणा प्रांत में जन-जन को अपना आशीर्वाद देने एवं विश्व शांति, सुख, समृद्धि के लिए परिक्रमा कर रही कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा शनिवार को हेलीमंडी और पटौदी में पहुंची। क्षेत्र में पहुंचने पर यात्रा का हेलीमंडी में अग्र समाज के बंधुयों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।

नगर परिक्रमा के उपरांत गोपीकृष्ण वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा के प्रथम चेयरमैन तथा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का भव्य स्वागत किया गया । गोपी कृष्ण वाटिका पर रथ याञा के स्वागत मे आए जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सुन्दर दास अग्रवाल तथा अग्र कथा मर्मज्ञ पूज्य गुरुजी आचार्य नर्मदा शंकर जी ने जन-जन को पितृ भूमि अग्रोहा के पुनः निर्माण पर आवश्यक जानकारी देकर उसके महत्व तथा रथ यात्रा के वर्तमान परिपेक्ष्य को विस्तार से बताया।

गाोपी कृष्ण वाटिका हेलीमण्ङी में उपस्थित जनसमूह से उन्होने वर्ष में एक बार परिवार सहित अग्रोहा शक्तिपीठ के दर्शन हेतु जाने का आग्रह किया।  गर्ग ने अग्रोहा में निर्माणाधीन आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी के मंदिर निर्माण में कम से कम एक ईंट का सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने बताया की इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर के साथ-साथ दूर-दराज में बैठे समाज के बंधुओं के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करना है। जन-जन को अग्रोहा से जोड़ना है। व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रथम चेयरमैन तथा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि पुरे प्रदेश में ही यात्रा को लेकर पूरा जोश एवं उत्साह है तथा सर्वसमाज के लोग यात्रा को सफल बनाने में तन-मन-धन से अपना योगदान प्रदान कर रहे है। हेलीमण्ङी से प्रसिद्ध समाजसेवी शिवकुमार ने मूर्ती मे लगने वाली चांदी के निमित्त इक्यावन हजार रूपऐ रथ याञा पर भेंट किए। स्थानीय सैकङो महिलाओ और नागरिकों ने भी एक ईंट – एक रूपया की तर्ज पर अपनी और से हुण्ङीया भेंट की।

युवा अग्रवाल सम्मेलन के गुरूग्राम  जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि हेलीमण्ङी मे जन आशीर्वाद याञा की अगुवाई कर रहे अग्र बंधुओं को स्नेह सहित समर्थन से एक नई उर्जा का संचार भी हुआ है। मनोज गोयल गुङियानी ने अग्र भागवत कथा कराने हेतु समाज का आह्वान किया और बताया कि कलियुग मे अग्र भागवत मे लिखी गूढ़ बातो मे ही जीवन कि साथ छिपा है। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में ही यात्रा को लेकर पूरा जोश एवं उत्साह है, सर्वसमाज के लोग यात्रा को सफल बनाने में तन-मन-धन से अपना योगदान प्रदान कर रहे है और माँ कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। इससे पूर्व डॉ त्रिलोक चंद गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। शिव कुमार गुप्ता पूर्व नगर पालिका चेयरमैन एवं रमेश गर्ग सेठी ने फूलमालाओं व पटको से अतिथियों का स्वागत किया। सभी का आभार अग्रवाल सम्मेलन हैली मंडी के प्रधान अजय मंगला ने किया।

इस अवसर पर सुभाष जिंदल दिनेश गोयल सुरेंद्र गर्ग नितिन गुप्ता नीरज गुप्ता प्रवीण गर्ग सुरेंद्र भंडारी चिमनलाल जिंदल सनी बंसल कुसुम  गुप्ता शालिनी गर्ग रुचि गुप्ता कुसुम अग्रवाल बंटी मित्तल बुलबुल जैन महिमा गुप्ता कुसुम अग्रवाल ज्योति गर्ग सुनीता गर्ग विमला गुप्ता डॉक्टर ममता अग्रवाल , कुसुम गुप्ता,  रमेश गर्ग, नितिन गुप्ता, ङा महिमा गुप्ता,  दीपिका गोयल, सुषमा गोयल, कुसुम लता, जयप्रकाश, नरेश कुमार, मनीष गोयल, अनिल अग्रवाल, वंश बन्सल, कृष्णा गोयल, वंशिका बंसल,निर्मला गुप्ता,  वीणा गुप्ता ,सलौनी गर्ग, मीनू अग्रवाल, कृष्णकांत,  आर्यन गोयल समेत क्षेञ के सैकङो व्यापारी,  महिलाऐं और नागरिक शामिल रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading