Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब जेल व जिला पुलिस आमने-सामने, डीएसपी बोले- तलाशी में हथियार व हथौड़े मिले

19

पंजाब जेल व जिला पुलिस आमने-सामने, डीएसपी बोले- तलाशी में हथियार व हथौड़े मिले, एसपी ने कहा- कुछ नहीं मिला

गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टरों की हत्या के बाद कपूरथला माडर्न जेल में जेल प्रशासन सर्च ऑपरेशन चला रहा है। वहीं जेल प्रशासन के आग्रह पर जिला पुलिस के साथ जेल व सीआरपीएफ के 125 जवानों ने जेल की सभी बैरकों व हाई सिक्योरिटी जोनों को खंगाला। पहले डीएसपी (जांच) बरजिंदर सिंह ने सर्च के दौरान 15 तेजधार हथियार और आठ हथौड़े बरामद होने की बात कही।

वहीं एसपी (जेल) इकबाल सिंह धालीवाल ने कहा कि सर्च के दौरान कुछ नहीं मिला है। दोबारा पूछने पर डीएसपी (जांच) बरजिंदर सिंह अपने बयान से पलट गए और बोलने लगे कि सर्च दौरान कुछ नहीं मिला। कपूरथला पुलिस ने गोइंदवाल के घटनाक्रम के बाद माडर्न जेल कपूरथला में गैंगवार की आशंका के चलते सर्च अभियान चलाया। पहले डीएसपी (जांच) बरजिंदर सिंह ने जानकारी दी कि गोइंदवाल जेल की घटना के बाद कपूरथला में भी गैंगवार होने की आशंका के मद्देनजर सोमवार को जेल में सर्च अभियान चलाया गया।

इसमें डीएसपी सिटी, सीआईए स्टाफ की टीम और डीएसपी जेल कुंवर विजय पाल व डीएसपी हेमंत शर्मा भी मौजूद रहे। जिला पुलिस की टीम के साथ जेल में तैनात सीआरपीएफ टीम ने भी सर्च अभियान में पूरा सहयोग दिया है। डीएसपी ने यह भी बताया कि जेल सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 15 तेजधार हथियार मिले हैं। इन्हें लोहे की पत्ती और रॉड को घिसकर बनाया गया था। वहीं लकड़ी के मोटे डंडों से बनाए गए आठ हथौड़े भी मिले हैं लेकिन एसपी (जेल) इकबाल सिंह धालीवाल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सोमवार को जिला और जेल पुलिस व सीआरपीएफ का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन जरूर चलाया गया

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading