पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल गैंगवार मामले में डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट सस्पेंड, जेल सुपरिंटेंडेंट की होगी जांच
पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल गैंगवार मामले में डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट सस्पेंड, जेल सुपरिंटेंडेंट की होगी जांच
तरनतारन की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में हुई गैंगवार की गाज डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट पर गिर गई है। डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह बराड़ की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस जेल में रविवार की दोपहर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार हुई थी। इस गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर मनदीप तूफान और मनमोहन मोना की मौत हो गई थी। मामले में 11 गैंगस्टर घायल हो गए थे।
Comments are closed.