पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मोहाली में दी दबिश, महिला समेत अमृतपाल के दो मददगार हिरासत में
पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मोहाली में दी दबिश, महिला समेत अमृतपाल के दो मददगार हिरासत में
पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मोहाली के सेक्टर 89 से अमृतपाल के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। इनके नाम गुरजंट और निशा रानी है। इन पर अमृतपाल को पनाह देने और संसाधन पहुंचाने का आरोप है। गुरजंट को अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है। अमृतपाल को फरार हुए पूरे एक महीने बीत चुके हैं। इस दौरान पुलिस ने उसके कई करीबियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी कि अमृतपाल को फरार करने और पनाह देने वाले उसके दो सहयोगी मोहाली के सेक्टर 89 में छिपे हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली और मोहाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर के एक मकान को घेर लिया और वहां से गुरजंट और निशा रानी को दबोच लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की थी।
कुराली के आसपास तलाशी अभियान अमृतपाल की तलाश में पुलिस का कुराली और आसपास के गांवों में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल आसपास के गांवों में भी छिप सकता है। अब तक पकड़े गए अमृतपाल के 10 करीबी अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। अब तक उसके 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसका खास सहयोगी पपलप्रीत सिंह भी शामिल है। अन्य साथियों में जोगा सिंह, दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ बाजेके, गुरमीत सिंह बुक्कनवाल, बसंत सिंह दौलतपुरा, हरजीत सिंह, वरिंदर सिंह उर्फ फौजी, वरिंदर सिंह, गुरिंदर पाल सिंह शामिल हैं। जोगा सिंह को छोड़कर बाकी सभी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है
Comments are closed.