Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आम जनमानस का विश्वास पत्रकार का श्रेष्ठ पुरस्कारः आईएएस प्रदीप

17

आम जनमानस का विश्वास पत्रकार का श्रेष्ठ पुरस्कारः आईएएस प्रदीप

प्रदीप सिंह द्वारा पत्रकार एफएस उजाला और रफीक खान सम्मानित

वर्ष 2020 के आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह का पटौदी गुरुग्राम ट्रांसफर

ऐसे योग्य ऊर्जावान अधिकारी की पटौदी को लंबे समय जरूरत

फतह सिंह उजाला
पटौदी । 
   आम जनमानस का विश्वास और भरोसा ही किसी भी पत्रकार के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार हो सकता है । वास्तव में पत्रकार समाज के हर उस उपेक्षित पिछड़े गरीब जरूरतमंद अधिकारों से वंचित लोगों की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचा कर उनके हक हकूक को उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करता ही रहता है । यह बात पटौदी के एसडीएम वर्ष 2020 के यूपीएससी आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह ने जाटोली में आयोजित युवा जागृति मंडल के एक कार्यक्रम के दौरान कही ।

इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गुलशन शर्मा, मेजबान संस्था के अध्यक्ष मुकेश शर्मा , जगदीश सिंह, रिंकू जैन, सतपाल चौहान, रामफल ,अजय शर्मा, रिंकू जैन, गौरव शर्मा, हेली मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनंद मोहन अग्रवाल ,महेंद्र यादव ,प्रवीण राव पार्षद ,गुड्डन चौहान, मनीष सैनी, रोहतास नंबरदार, मनोज कुमार, नरेश शर्मा, वीरेंद्र नंबरदार, विक्रम चौहान पूर्व डीएसपी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे,

इस मौके पर आईएएस अधिकारी पटौदी के एसडीएम प्रदीप सिंह ने कहा आज पत्रकारिता और सूचना का आदान प्रदान का तरीका बदल चुका है। किसी भी प्रकार की घटना घटित हो बिना किसी देरी के सबसे पहले सोशल मीडिया पर ही इस प्रकार की खबरें पहुंचती हैं , लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो भी घटना हो या खबर हो उसकी पत्रकार को अपने स्तर पर सबसे पहले पुष्टि अवश्य कर लेनी चाहिए। पुष्टि करने के बाद खबर की सत्यता और पत्रकार की विश्वसनीयता और भी अधिक आम जनमानस के बीच विश्वसनीय बनती चली जाती है । दूसरे शब्दों में पत्रकार बेहद जिम्मेदारी और सम्मानित कार्य भी कहा जा सकता है । पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है , आज के दौर में अक्सर यह भी देखा जाता है जब किसी भी स्तर पर किसी को भी न्याय ना मिले या मिले न्याय से संबंधित व्यक्ति पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो तो वह फिर पत्रकार के सामने ही पहुंचकर अपनी बात को एक बार फिर से शासन-प्रशासन सरकार यहां तक की न्यायपालिका के समक्ष भी रखने के लिए पूरी उम्मीद के साथ पहुंचता है । इतना ही नहीं अक्सर ऐसा भी देखा गया है जब किसी भी पत्रकार के द्वारा गंभीरतम भ्रष्टाचार की खबरें साक्ष्य सहित , सरकारी कार्यों में घपले या घोटाले या अन्य प्रकार के अनैतिक कार्य सार्वजनिक किए जाते हैं , तो उस पर शासन-प्रशासन सरकार के द्वारा भी संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है । उन्होंने कहा पत्रकारों को अपना कार्य आज के समय में बेहद चुनौतीपूर्ण और प्रतियोगी दौर मैं करना पड़ रहा है ।

वर्ष 2020 के यूपीएससी आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया जाने पर पत्रकार फतह सिंह उजाला और रफीक खान ने प्रतिक्रिया स्वरूप कहा जब इस प्रकार के अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होता है, तो निश्चित ही गर्व भी होता है । उसके साथ ही बेहतर से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। यहां यह बात भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के यूपीएससी आईएएस टॉपर प्रदीप सिंह जैसे युवा और ऊर्जावान अधिकारी की पटौदी जैसे क्षेत्र में सरकार के द्वारा जिस प्रकार से नियुक्ति की गई , उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए पूरे पटौदी क्षेत्र को यह उम्मीद भी बनी थी कि इस प्रकार के दूरगामी सोच समाज के प्रति समर्पित और विशेष रूप से युवा वर्ग को नशे की बुराई से दूर रखने का संकल्प लिए तथा बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी पटौदी में कम से कम 1 वर्ष तक सरकार को सेवा करने का मौका अवश्य प्रदान करना चाहिए था । बहरहाल प्रदीप सिंह का तबादला सरकार के आदेश अनुसार गुरुग्राम कर दिया गया है । ऐसे में लगता है शायद जो वह देहात में युवा वर्ग को शिक्षा के महत्व सहित नशे की बुराई से दूर करने का संकल्प लेकर चले थे , वह शायद कहीं ना कहीं रास्ते से भटकने जाए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading