Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जनऔषधि केंद्रों का अधिक से अधिक हो प्रचार: सुधीर सिंगला

22

जनऔषधि केंद्रों का अधिक से अधिक हो प्रचार: सुधीर सिंगला
-सेक्टर-46 में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का किया उद्घाटन
-अंग्रेजी दवाओं के मुकाबले 70-80 फीसदी तक सस्ती हैं ये दवाएं

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर सस्ती जेनरिक दवाएं मिलती हैं। ये दवाएं मार्केट में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों से काफी सस्ती होती हैं। आंकड़ों के आधार पर विधायक ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से जेनरिक दवाओं की खपत बढ़ी है। इन बीते सालों में देश भर के 9000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की जेनरिक दवाएं बेची जा चुकी हैं। यह बात उन्होंने सेक्टर-46 मार्केट में अंकित द्वारा स्थापित प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए कही।  
विधायक ने सुधीर सिंगला ने कहा कि आज के इस भागदौड़ और प्रदूषण से भरे समय में लगभग हर घर में कोई न कोई, किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। हर महीने इलाज और दवाओं के नाम पर लोगों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। भारत दवा का बड़ा बाजार बन चुका है। फिर भी अंग्रेजी दवाएं इतनी महंगी हो गई हैं कि आम व गरीब व्यक्ति बीमारी में उपचार कराने में ही कर्ज तले दब जाता है। लोगों की इसी मजबूरी और समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र की ओर से शुरु की गई।
उन्होंने यह भी कहा कि आज भी बहुत ज्यादा लोग इसके बारे में जानते नहीं हैं या इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम जेनेरिक दवाओं का अधिक से अधिक प्रचार करें, ताकि गरीबों को सहायता हो सके। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि पांच साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत दवाएं बाजार की तुलना में काफी सस्ती दी जाती हैं।  
विधायक सुधीर ङ्क्षसगला ने कहा कि प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर ज्यादातर दवाइयों पर 70-80 प्रतिशत तक की छूट मिलती है, जो गरीब, मध्यमवर्गीय लोगों को बहुत राहत देती है। जनऔषधि केंद्रों और यहां मिलने वाली सस्ती दवाओं का अधिक से अधिक प्रचार होना चाहिए, ताकि जरूरतमंद यहां से दवाएं लेकर बचत कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इन जेनरिक दवाओं से अब तक लोगों के छह करोड़ से ज्यादा रुपये बचे हैं। कार्यक्रम में भगत कटारिया, अमित दलाल, राहुल, साहिल, प्रभाकर, प्रमोद, अंकित, परम वीर, संजय, हितेश, नरेश, अनिल, अमित, व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading