150 छात्राओं को गर्म – जर्सी जूते और पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई
150 छात्राओं को गर्म – जर्सी जूते और पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई
शहीद दिलीप सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम
युवा जागृति मंडल के द्वारा स्कूली छात्राओं की मदद की गई
समाजसेवी संस्थाएं समाज में सहयोग के लिए आगे आए
फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी 19 फरवरी । शहीद दिलीप सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी में सोमवार को युवा जागृति मंडल के द्वारा 150 छात्राओं को गर्म जर्सी जूते और पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई । इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के डीएमईओ विनय यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल परिसर में प्रतिष्ठित सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया जाने के साथ हुआ।
सोमवार को शहीद दिलीप सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएमईओ ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहल करते हुए आगे आना चाहिए। सामाजिक संस्थाएं ही नहीं, साधन संपन्न व्यक्ति और धनाढ्य वर्ग को भी समाज सेवा में अपना अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा हमारी अपनी भारतीय प्राचीन सनातन संस्कृति ऐसी रही है कि हमेशा से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं । इतना ही नहीं अपनी नेक कमाई से भी कुछ ना कुछ हिस्सा समाज हित के कार्यों में अवश्य उपलब्ध करवाना चाहिए । मार्केटिंग बोर्ड अधिकारी ने युवा जागृति मंडल के द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों को अन्य लोगों और संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादाई बताया।
सोमवार को शहीद दिलीप सिंह गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई । इस मौके पर युवा जागृति मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदीप चौहान, नरेश शर्मा, राजेंद्र, पवन यादव, संजय गांधी, जसवंत सैनी, राजकुमार, मनीष, पवन यादव, कमल सिंह, अनंत पाल, सामाजिक संस्था सेवा भारती से पूर्व बैंक प्रबंधक सतपाल चौहान, दिनेश जैन, हैप्पी जैन, सोनू यादव, नंबरदार वीरेंद्र, रवि, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह, अजय पाल सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी विक्रम सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल शेर सिंह एवं स्कूल स्टाफ से इंद्रपाल, बलराम सिंह ने युवा जागृति मंडल तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। इसी मौके पर प्रिंसिपल शेर सिंह ने कहा छात्राएं परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, अभिभावकों और गुरु जनों का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षाएं निकट भविष्य में होने वाली है और छात्राओं को तनाव रहित रहकर ही अपनी परीक्षा देनी चाहिए। युवा जागृति मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया उनकी संस्था के द्वारा पौधारोपण तथा जरूरतमंद लोगों की मदद को ही प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
Comments are closed.