Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दावा…अडानी की रेल रोकी, लाइन पर दिया धरना

13



दावा…अडानी की रेल रोकी,  लाइन पर दिया धरना

क्ेंद्र की सरकार हठधर्मिता छोड़ किसानों से करे बात

काले कानून रद्द कर एमएसपी की गारंटी दे सरकार

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन आंदोलन के चलते संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष संतोख सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के 85वें दिन किसानों ने रेल रोको अभियान चलाया। उन्होंने दावा किया कि रेल रोको अभियान सफल एवं शांतिपूर्वक रहा है।

गुरूवार को पातली रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन पर किसान एकता जिंदाबाद,काले कानून वापिस लो और वंदेमातरम के नारे गूंजते रहे। किसान मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर  रेलवे लाइन पर बैठ गए तथा अडानी की रेल को रोके रखा। अड़ानी लॉजिस्टिक पार्क पातली में न रेल को अंदर जाने दिया ना बहार आने दिया। किसान-मजदूर रेलवे लाइन के बीचो बीच चले गये तथा स्टेशन के दूसरी तरफ मंदिर में आस पास के गाँवों के व्यक्तियों के साथ बैठे तथा थोड़ी देर बाद दोबारा रेलवे लाइन पर आकर बैठ गए।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों पर तीन काले कानून थोप दिए। उन्होंने कहा कि ये कानून सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए बनाए हैं। उन्होने कहा कि इन कानूनों से किसान मजदूर और गरीब आदमी का शोषण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों पर पूरी तरह से मेहरबान है। उन्होने कहा कि पातली रेलवे स्टेशन पर सरकार ने पूंजीपति अडाणी को विशेष सुविधाएँ दी हुई है तथा उनके लिए प्राइवेट रेलवे लाइन डाली हुई है। उन्होंने कहा कि अड़ानी कंपनी वहाँ से मोटा मुनाफा कमा रही है दूसरी तरफ ग्राम वासियों के लिए रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज तक नहीं बना हुआ है।जिससे बड़े बुजुर्गों तथा स्कूल में पढ़ने वाले आस पास के गाँवों के बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार तीनों काले कानूनों को रद्द करें और एम एस पी पर ख़रीद की गारंटी का कानून बनाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पातली रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में ऊषा सरोहा,धर्मवीर परवाल,आशा सिंह एडवोकेट,अटल वीर कटारिया, धरमपाल सरपंच, अजीत सिंह,मुकेश डागर,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,आर सी हुड्डा,नरेंद्रपाल किलहोड,बलवान सिंह दहिया,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,विजय यादव,आर के देशवाल,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चैहान,ईश्वर सिंह पातली,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ सिंह,कृष्ण सिहाग सिहाग,अशोक कुमार,महासिंह ठकरान, उम्मेद सिंह महलावत,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा, अभय पुनिया,सुभास अधलखा तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading