स्वच्छ हवा और जलवायु कार्यवाही के लिए डॉक्टरों की लॉन्चिंग के आंदोलन में शामिल हुए गुरुग्राम के प्रमुख सलाहकार और प्रभाव हरियाणा चैप्टर और सिटी एक्शन ग्रुप गुरुग्राम
प्रधान संपादक योगेश
वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली समस्या की भयावहता हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही हैl वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने की दिशा में काम करने के लिए सरकार और नागरिकों की सामूहिक ऊर्जा को एक साथ लाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रमुख हितकारी सोचने और कार्य करने के लिए एक साथ आए l
डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन डॉक्टरों का एक अखिल भारतीय नेटवर्क है जो वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करता है I
डॉक्टर फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डिंग नॉनप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन लंग केयर फाउंडेशन की एक पहल है l
वर्तमान में डी एफ सी ए नेटवर्क 21 राष्ट्रीय चिकित्सा संघो और 2,50,000 से अधिक डॉक्टरों के साथ स्वच्छ हवा और जलवायु कार्यवाही कथा का हिस्सा बनने के लिए जुड़ा हुआ है l
गुरुग्राम के प्रमुख डॉक्टरों और कई हितधारकों ने 11 दिसंबर 2022 को रोटरी पब्लिक स्कूल गुरुग्राम के सहयोग से जलवायु और स्वच्छ हवा कार्यवाही के लिए डॉक्टरों को लांच किया l हरियाणा चैप्टर सिटी एक्शन ग्रुप गुरुग्राम इसमें शामिल है l इसमें डॉक्टर नरेश कुमार ज्वाइंट कमिश्नर एम.सी.जी, डॉ अरविंद कुमार, राजीव खुराना फाउंडर ट्रस्टी ऑफ लंग केयर फाउंडेशन, डॉ हर्षवर्धन पुरी , आर. के. शर्मा, विजय राय, शिप्रा मिश्रा, डॉक्टर दीपक भाटिया सभी ने अपना सहयोग दिया l
Comments are closed.