Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मानेसर को मैट्रो रेल से जोड़ने के लिए 8 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट: सीएम

51

मानेसर को मैट्रो रेल से जोड़ने के लिए 8 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट: सीएम

परियोजना के अंतर्गत मैट्रो रेल लाइन मानेसर होते हुए बावल तक बनेगी

जहां भी टोल शिफ्ट होगा जमीन का 28 फरवरी तक एजेंसी को कब्जा

उद्यमी प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर करने में सरकार का सहयोग करें

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया जाने पर उद्यमियों के द्वारा प्रशंसा सहित आभार व्यक्त किया गया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि मानेसर को मैट्रो रेल से जोड़ने के लिए 8 हजार करोड़ रूपये की परियोजना तैयार की जा रही है। यह परियोजना अभी पाइपलाइन में है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा लागू की जाने वाली इस परियोजना के अंतर्गत मैट्रो रेल लाइन मानेसर होते हुए बावल तक बनेगी। इस बैठक में खेड़की दौला टोल प्लाजा का मामला भी उठाया गया था जिस पर सीएम ने कहा कि यह टोल जहां शिफ्ट होना है उस जमीन का 28 फरवरी तक संबंधित एजेंसी को कब्जा दे दिया जाएगा। उसके बाद टोल निर्माण में 3 से 4 महीने का समय लगेगा और तत्पश्चात् यह टोल प्लाजा शिफट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी हमें समस्या के साथ समाधान भी बताएं , हम उसे क्रियान्वित करने को तैयार हैं। उद्यमी भी प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने में सरकार का सहयोग करें।

मानेसर क्षेत्र में100 बैड का हस्पताल
समस्याएं सुनने के दौरान आईएमटी मानेसर में पुरानी स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए 14.80 करोड़ रूपये का प्रौजेक्ट बना लिया गया है और जल्द ही ये लाइटें लगा दी जाएंगी। आज की बैठक में मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में100 बैड का हस्पताल बनाने की भी घोषणा की । उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह अस्पताल बनने तक स्वास्थ्य विभाग यहां पर अस्थाई डिस्पेंसरी की व्यवस्था करवाएगा। मुख्यमंत्री ने मानेसर क्षेत्र में महिला पुलिस थाना खुलवाने की भी घोषणा की। सीएम ने आईएमटी मानेसर के उद्यमियों की मांग पर वहां पर 200 तक एफएआर मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने आईएमटी मानेसर के सैक्टर-1 की जोनिंग भी रिवाइज करने का ऐलान किया। इसके अलावा, फायर एनओसी लेने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का ऐलान किया और कहा कि वहां पर 18 फीट उंचाई के भवनों को फायर एनओसी प्राप्त करने की अनुमति भी दी जाएगी।


सुंदर एंट्री गेट डिजाइन पर 10 हजार इनाम

खिलौनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक उद्यमी द्वारा दिए गए सुझाव पर मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद और उत्तरी हरियाणा में भी एक स्थान पर टाॅय सिटी बनाई जाएगी। इन परियोजनाओं पर विचार चल रहा है। आईएमटी मानेसर की एंट्री को सुंदर व भव्य बनाने के लिए वहां पर सुंदर गेट बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गेट का अच्छा डिजाइन बनाने वाले को एचएसआईआईडीसी 10 हजार रूपये का ईनाम देगी।  आईएमटी मानेसर में एचएसआईआईडीसी बिल्डिंग के साथ खाली पड़ी 4-5 बिल्डिंगो का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष आया तो उन्होंने इसमें से एक बिल्डिंग मे मानेसर नगर निगम का अस्थाई कार्यालय शुरू करवाने के आदेश भी दिए। बिजली निगम द्वारा वाणिज्यिक ईकाईयों पर भारी पैनल्टी लगाए जाने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि काॅमर्स या इंडस्ट्री जिस किसी का भी रेट ज्यादा होगा वह रेट एंटरप्रैन्योर पर लगेगा, ऐसा प्रावधान जल्द ही कर दिया जाएगा। इसके बाद भारी पैनेल्टी नही लगेगी।

इंडस्ट्री रोजगार के अवसर सृजित करें
इस मौके पर सीएम खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि आईएमटी मानेसर का ना केवल हरियाणा में है बल्कि देश में नाम है। यहां पर व्यवस्थाएं और बेहतर बनाई जाएं , इस पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि नवगठित मानेसर नगर निगम के माध्यम से उद्यमियों की बहुत सारी समस्याओं जैसे स्वच्छता , सीवरेज , स्ट्रीट लाइट आदि का हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री का अपना एक महत्व है । जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व थोड़ा मिलता है । लेकिन हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री बेरोजगार युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करे। बेरोजगारी ज्यादा होने से समाज में असंतुलन होता है जिससे दिक्कते बढ़ती हैं।

युवाओं की हुनरमंदी को विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी
सीएम ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को इंडस्ट्री के लायक हुनरमंद बनाने के लिए श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी बनाई गई है। इस युनिवर्सिटी में कुछ उद्योगो के साथ तालमेल भी किया है। उन्होंने कहा कि मध्यम और सूक्ष्म इकाईयों के लिए हरियाणा में अलग से एमएसएमई विभाग बनाया गया है ताकि उन्हें ज्यादा सुविधाएं मिलें और उनकी समस्याओं पर भी जल्द विचार हो।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य , पब्लिक सेफटी , गुड गर्वनेंस तथा ग्रीवेंस एडवाइजर अनिल राव, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद , एचएसआईआईडीसी से चीफ कार्डिनेटर सुनील शर्मा,  भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला परिषद् चेयरमैन कल्याण सिंह चैहान,  गुरूग्राम नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, मानेसर नगर निगम आयुक्त मनीष शर्मा , उपायुक्त डा. यश गर्ग , पुलिस आयुक्त के के राव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Attachments area

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading