Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शनि जयंती पर निकाली शोभायात्रा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र..!!

12

शनि जयंती पर निकाली शोभायात्रा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र..!!

बालोतरा

बालोतरा शहर में गुरुवार को शनि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं और बालिकाओं के सिर पर मंगल कलश और देवी देवताओं के परिवारों से सज्जित झांकिया से परिपूर्ण शोभायात्रा निकाली। शहर के देशान्तरियों धोरा स्थित श्री गणेश शनि मंदिर सेवा समिति के बैनर तले जयंती महोत्सव मनाया गया।

गौतम गहलोत ने बताया की गुरुवार को जयंती महोत्सव को लेकर नित्य देव दर्शन श्री गणेश शनि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी सहित देव गर्भ गृह को फूल मालाओं से सजाया गया।देव प्रतिमाओं को विशेष श्रंगारित किया गया सुबह 6 बजे मंगला आरती हुई। 7 बजे शनि शांति यज्ञ हुआ और मंदिर पुजारियों ने शनिदेव को माखन मिश्री और पच मेवा का भोग लगाया। वहीं इसके पश्चात मंदिर स्थल पर विधायक अरूण चौधरी सभापति सुमित्रा जैन ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शनिदेव के जयकरों से गुजायमान औद्योगिक नगरी एक हाथी 2 घोड़े और ऊंट पर सवार महापुरुष के रुप मे युवक हाथों में धर्म ध्वजा लहराते, दर्जन भर ढोल वादकों का दल व सीर पर मंगल कलश लिए सैकड़ों बालिकाओं के साथ शनिदेव महाराज की झांकी, श्री राधा कृष्णा, लक्ष्मी जी की झांकी, मां अम्बे काल गोरा भैरू, श्री चारभुजा नाथ, भजन मंडली सहित अंतिम भाग में रथ में सवार शनिदेव की महाराज की तस्वीर के समक्ष चंवर धुलाते युवक, शोभायात्रा हनवंत भवन से पुराना बस स्टैंड, गौर का चौक, शास्त्री सर्कल, भैरू बाजार, होते हुए वनखंडी महादेव मंदिर मालियोंका बास से पुनः मंदिर आकर विसर्जित हुई।

शोभायात्रा में शामिल श्री शनिदेव दरबार की झांकी आकर्षक का केंद्र रहीं। शोभायात्रा विसर्जन के बाद शहर के बाबु भवन में लाभार्थी परिवार माली मोटाराम, जीताराम, मोहनलाल, प्रभुराम, दिनेश कुमार, अक्षय कुमार, किटनोद परिवार द्वारा हजारों बालिकाओं के भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई

इस दौरान लाभार्थी परिवार से अलका, बसंती देवी, दीक्षा, प्रियंका, हर्षिता, बालिकाओं की भोजन व्यवस्था में रही। पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदराज चोपड़ा, प्रभा सिघंवी,धमेंद्र दवे,हरीश सोलंकी, सीताराम माली, पारसमल भंडारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading