हरियाणा के कैदियों को मिला गणतंत्र दिवस पर विषेश तोहफ़ा, घर जाओ परिवार के साथ मस्ती करो
🟡 हरियाणा के कैदियों को राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस पर बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य की जेलों में बंद कैदियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन अपराधियों को आजीवन कारावास या 10 वर्ष या इससे अधिक की अवधि की सजा सुनाई गई है, उन्हें 90 दिन और जिन अपराधियों को पांच वर्ष से ऊपर और 10 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार, जिन अपराधियों को पांच वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेल से पैरोल और फरलो पर आए अपराधियों के मामले में भी यह नियम लागू होगा। जेल मंत्री रणजीत सिंह ने यह भी बताया कि जिन अपराधियों पर जुर्माना भुगतान न करने पर सजा हुई है, उन्हें यह छूट नहीं दी जाएगी। ऐसे अपराधी जिनको राज्य के न्याय क्षेत्र की अदालतों ने दोषी ठहराया है, लेकिन वे हरियाणा के बाहर जेलों में सजा काट रहे हैं, वे भी यह छूट पाने के हकदार होंगे। हालांकि जो लोग जमानत पर हैं, उन्हें यह छूट नहीं मिलेगी
Comments are closed.