Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पार्टी पॉलिटिक्स से हटकर विकास को प्राथमिकता दी जाए – पर्ल चौधरी

0 4

पार्टी पॉलिटिक्स से हटकर विकास को प्राथमिकता दी जाए – पर्ल चौधरी

मानेसर निगम और पटौदी परिषद में भाजपा को नहीं मिला बहुमत

नई अनाज मंडी जाटोली में सस्ते भोजन की अटल कैंटीन खोली जाए

ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी के साथ मुआवजे का हो भुगतान

फतह सिंह उजाला 

मानेसर / पटौदी । नगर निगम और पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। लोगों के द्वारा दिया गया जनमत और उसका फैसला अब सभी के सामने है । चुनाव परिणाम के साथ ही राजनीति की लक्ष्मण रेखा मिटा देना जनहित में होगा। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर जनहित के विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। आखिरकार लोगों के द्वारा अपने मताधिकार के द्वारा ही अपनी पसंद के जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया गया है। यह बात अलग है कि पार्टी सिंबल पर या फिर बिना पार्टी सिंबल के उम्मीदवार मतदाताओं की विश्वास को जीतने में सफल होता है। चुनाव जीतने के बाद चुना गया जनप्रतिनिधि किसी दल विशेष का नहीं केवल और केवल जनप्रतिनिधि ही कहलाता है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी सेल की प्रदेश महासचिव पर्ल चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। इससे पहले उन्होंने अपने पटौदी कार्यालय में मानेसर नगर निगम और पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद चुनाव परिणाम को लेकर जानकारी लेते हुए कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा मानेसर में भाजपा के मेयर उम्मीदवार को लोगों के द्वारा नकार दिया गया है । दूसरी तरफ आजाद उम्मीदवार को मानेसर की जनता ने अपना मेयर बनाया जाना पसंद करते हुए प्राथमिकता दी। कांग्रेस नेत्री चौधरी ने कहा भाजपा उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिलना निश्चित रूप से डबल इंजन वाली भाजपा सरकार चुनाव की रणनीतिकार व भाजपा के राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए चिंतन और मंथन का विषय बन गया है । इतना ही नहीं मानेसर नगर निगम में भाजपा को वार्ड सदस्यों के रूप में बहुमत भी प्राप्त नहीं हो सका है। उन्होंने कहा इसी प्रकार से पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में भी आजाद उम्मीदवारों की संख्या बल को देखते हुए विपक्ष का बहुमत साफ-साफ दिखाई दे रहा है। यहां पर भाजपा के सिंबल पर केवल मात्र 8 पार्षद ही लोगों का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं । यह बात अलग है कि अध्यक्ष के लिए लोगों का समर्थन भाजपा के पक्ष में गया । उन्होंने कहा मौजूदा परिषद चुनाव और विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को मिले वोट का विश्लेषण किया जाए तो निश्चित रूप से परिषद चुनाव में भी कांग्रेस का वोट प्रतिशत अधिक है।

सवालों के जवाब में उन्होंने कहा सरसों की खरीद का कार्य आरंभ हो चुका है। नई अनाज मंडी जाटोली में यहां काम करने वाले पल्लेदार मजदूर खेती हर मजदूर गरीब वर्ग  दैनिक कामकाजी वर्ग के लोगों के लिए सस्ते भोजन की अटल कैंटीन की सुविधा मार्केटिंग बोर्ड प्रशासन सहित हरियाणा सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए। बड़ी संख्या में पटौदी क्षेत्र में रहने वाले दैनिक कामकाजी गरीब वर्ग के लोग 10 या 15 में भरपेट भोजन की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा हाल ही में ओलावृष्टि और बरसात सहित तेज हवा के कारण सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है। अनुमान है 70 से 80 फ़ीसदी तक सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। इसी प्रकार से बरसात और तेज हवा से गेहूं की फसल में भी 20 से 25 प्रतिशत नुकसान होना बताया जा रहा है । उन्होंने कहा सरकार जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाते हुए पीड़ित और प्रभावित किसानों को फसली नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading