Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटौदी विधानसभा के 36 गावों में विकास कार्यो की प्राथमिकता

16

पटौदी विधानसभा के 36 गावों में विकास कार्यो की प्राथमिकता

समस्या के समाधान को विशेष परियोजना तैयार की जा रही

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
   पटौदी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता सोमवार को फर्रूखनगर इलाके के गणमान्य लोगों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ फर्रुखनगर खंड के अंर्तगत आने वाले पटौदी विधानसभा के 36 ग्रामपंचायतों में विकास कार्यो को गति देने में आ रही बाधाओं को दूर करने के मुद्दे पर  आहूत बैठक में पहुंचे।

यहां अैठक में उन्होंने अघोषित बिजली के कटों, पेयजल समस्या, टूटी सडकों को ठीक कराने आदि विषयों पर चर्चा की और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निदान करने के आदेश भी जारी किए। एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने बताया की कोरोना काल के दौरान हुए नुक्सान की सदियों तक भरपाई कर पाना मुश्किल है। लेकिन विकास कार्यों में आई बाधाओं को दूर करके गति देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकार द्वारा बिजली, पेयजल, नहरी पानी, सड़क आदि पर आगामी दशकों को लेकर योजना बना कर कार्य नहीं किया । बढ़ती आबादी के कारण हो रहे विस्तारीकरण के कारण बिजली, पानी, सड़कों की व्यवस्था चरमरा रही है।

एमएलए जरावता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नेतृत्व वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने समस्याओं पर काफी हद तक काबू पाने का कार्य तो किया ही है । साथ में आने वाले वर्षों में लोगों को समस्या ना रहे , इसके लिए विशेष परियोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की मिटिंग का मुख्य उदेश्य विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर दी गई विकास राशि का ब्यौरों लेना और पैंडिंग कार्यों को गति देना है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडे। इस मौके पर एसडीएम प्रदीप कुमार, बीडीपीओ अंकित चैहान, पंचायती राज एक्सईएन सुधीर मोहन,  जगमोहन यादव फाजिलपुर, अमित पहलवान, जेई राजकुमार, सब इंस्पेक्टर देविंद्र सिंह, जेई धीरेंद्र यादव, रोहताश सरपंच दौलत गुर्जर मंडल अध्यक्ष, अशोक कुमार धानावास, सरपंच धर्मपाल हाजीपुर, सतबीर धनखड प्रधान पातली, पूर्व सरपंच सुमित्रा यादव, समाजसेवी, ललील चैहाल जाटौला, अमित पहलवान कारौँला, राव दयाराम डाबोदा, राव अजीत सिंह जोनियावास आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading