प्रधानमंत्री मोदी मैसूर में घोषित करेंगे बाघों की संख्या, मध्य प्रदेश के वन अधिकारी भी रवाना
Project Tiger: प्रधानमंत्री मोदी मैसूर में घोषित करेंगे बाघों की संख्या, मध्य प्रदेश के वन अधिकारी भी रवाना
देशभर में नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक बाघों की गिनती (बाघ आकलन-2022) की गई। मध्य प्रदेश में बाघों की गिनती अक्टूबर 2022 तक चली
भोपाल(राज्य ब्यूरो)। बाघ आकलन 2022 में देश में कितने बाघ पाए गए, रविवार को पता चल जाएगा। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर मैसूर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंकड़े घोषित करेंगे। कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के वन अधिकारी मैसूर रवाना हो गए हैं। विभाग के सूत्र बताते हैं कि इस बार राज्यवार आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। यह बाद में जारी होंगे। वहीं जंगल में ट्रांजिट लाइन खींचकर प्रतीकों के आधार पर गिने गए बाघों की संख्या भी जारी नहीं होगी, सिर्फ ट्रैप कैमरे से फोटो लेकर गिने गए बाघों का ही आंकड़ा जारी होगा।
मैसूर के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन सहित सभी छह टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और उप संचालक गए हैं। ये अधिकारी अगले तीन दिन वहीं रुकेंगे।
Comments are closed.