Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा से राज्य को दिया 5,941 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

10

प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा से राज्य को दिया 5,941 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा
मेहसाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अंबाजी मंदिर के दर्शन से की. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहसाणा के खेरालु पहुंचे. पीएम मोदी ने खेरालू से उत्तर गुजरात समेत राज्य के सात जिलों में 5,941 करोड़ के विभिन्न 16 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि ‘आज मुझे मां अंबा के चरणों में आशीर्वाद लेने का मौका मिला.
उन्होंने आगे कहा कि ‘अम्बा जी स्थान की महिमा देखकर प्रसन्नता होती है. यहां आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गईं. मैं आप सभी से मिलने की आशा कर रहा था.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘आज 6,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई है. ये परियोजनाएं किसानों को सशक्त बनाएंगी. इससे पूरे देश में कनेक्टिविटी बनेगी. इन परियोजनाओं से महेसाणा के आसपास के सभी जिलों को फायदा होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहले सभी ने सोचा था कि उत्तर गुजरात में कोई उद्योग नहीं आ सकता है. आज पूरी ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री यहां आ गई है. पहले रोजगार के लिए उत्तर गुजरात से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब बाहरी लोग यहां आकर रोजगार पा रहे हैं. गुजरात में लंबे समय तक स्थिर और पूर्ण बहुमत की सरकार रही है, इसलिए हम एक के बाद एक निर्णय लेने में सक्षम हैं और इसका लाभ गुजरात को मिला है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज पूरी दुनिया में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. अब हमारा भारत चांद पर उस स्थान तक पहुंच गया है, जहां दुनिया का कोई भी नहीं पहुंच पाया है. जी-20 जगत के लोगों के बीच शायद इतनी चर्चा नहीं हुई होगी, जितनी भारत में हुई है. हो सकता है कि आपको ऐसे लोग मिल जाएं, जो क्रिकेट के टी-20 के बारे में नहीं जानते हों, लेकिन आपको कोई ऐसा व्यक्ति भी नहीं मिलेगा, जो जी-20 के बारे में नहीं जानता हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविंद गुरुजी की पुण्य तिथि के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान की सराहना की और कहा कि उनका पूरा जीवन संघर्ष और राष्ट्र के प्रति समर्पण में बीता. उन्होंने बलिदान की परंपरा शुरू की और बलिदान के प्रतीक बन गये. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों का नेतृत्व किया.

उत्तर गुजरात में आलू की खेती के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि ‘उत्तर गुजरात का आलू दुनिया भर में प्रसिद्ध है. उत्तर गुजरात निर्यात गुणवत्ता वाले आलू का उत्पादन करता है. आलू के उत्पाद पूरी दुनिया में निर्यात किए जाते हैं. गुजरात के विकास में महिलाओं का योगदान विशेष है. राज्य में डेयरी के संचालन का श्रेय महिलाओं की कड़ी मेहनत को दिया जाता है. महिलाएं 50 लाख करोड़ रुपये के दूध का व्यापार करती हैं. 20 साल के भीतर गांव स्तर पर डेयरी समितियां गठित हो चुकी हैं.’
आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को पीएम मोदी केवडिया जाएंगे, जहां वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद वह ‘प्रारंभ 5.0’ कार्यक्रम में 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी तालामार्थी को संबोधित करेंगे.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading