प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई को दी 38800 करोड़ की सौगात, बोले- भारत अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है
प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई को दी 38800 करोड़ की सौगात, बोले- भारत अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही पीएम मोदी ने मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया। इसमें अंधेरी से दहिसर तक 35 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है। प्रधानमंत्री ने बाल ठाकरे के नाम पर रखे गए आपला दवाखाना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत अन्य मौजूद थे।
डबल इंजन सरकार ने काम को गति दी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की भूमिका सबसे अहम है। साल 2014 तक मुंबई में केवल 10-11 किलोमीटर तक मेट्रो चलती थी, लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने मेट्रो के काम को अभूतपूर्व गति दी है।
दुनिया को भारत के संकल्पों पर भरोसा
पीएम मोदी ने कहा, ”मुंबई के लिए बेहद जरूरी मेट्रो हो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के आधुनिकीकरण का काम हो। ये मुबंई शहर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।” उन्होंने कहा कि ये आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब दुनिया को भी भारत के बड़े-बड़े संकल्पों पर भरोसा है।
भारत अभूतपूर्ण आत्मविश्वास से भरा है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है। पिछली सदी का एक लंबा कालखंड सिर्फ गरीबी की चर्चा करना, दुनिया से मदद मांगना, जैसे-तैसे गुजारा करने में ही बीत गया। उन्होंने कहा, ”भारत को लेकर दुनिया में सकारात्मकता है। आज देश अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज हर किसी को लगता है कि भारत तेजी से विकास और समृद्धि के लिए कुछ जरूरी काम कर रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से ‘स्वराज’ और ‘सुराज’ की भावना आज के हिंदुस्तान में डबल इंजन सरकार में झलकती है।
Comments are closed.