राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 09 फरवरी को बोहड़ाकला ओआरसी पहुचेंगी
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर डीसी ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया
09 फरवरी को ओम शांति रिट्रीट सेंटर में राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह
मूल्य आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं विषय पर कार्यक्रम
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गुरुग्राम के बोहड़ाकला में आगामी 09 फरवरी को प्रस्तावित आगमन को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं व प्रबन्धों को लेकर आयोजन स्थल का दौरा किया। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। राष्ट्रपति जिला के बोहड़ाकला स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में मूल्य आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं विषय पर आयोजित राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित है।
डीसी ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए एसडीएम पटौदी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों के रखरखाव व मरम्मत आदि कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर टीम वर्क की भावना से कार्य करे। डीसी ने बिलासपुर चौक से आयोजन स्थल तक के उस मार्ग का निरीक्षण किया जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा। उन्होंने आयोजन स्थल के मुख्य द्वार के सामने सफाई व्यवस्था को ठीक करने के आदेश दिए।
इसके अलावा उन्होंने आयोजन स्थल के अंदर राष्ट्रपति के आगमन और वाहनों की पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी बारीकी से मुआयना किया। इस अवसर पर मानेसर के डीसीपी मनबीर सिंह, पटौदी के एसडीएम संजीव सिंगला, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी, भौड़ा कला के सरपंच मनबीर चौहान सहित ओम शांति रिट्रीट सेंटर के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.