मुख्यमंत्री की हरियाणा प्रगति रैली की तैयारियां जोरों पर : गार्गी कक्कड़
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा प्रगति रैली की तैयारियां मैं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं सभी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गई है रैली में आने वाले जनसमूह को किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो। लोगों के बैठने , जलपान की व्यवस्था के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई गई। लोगों को पार्किंग की व्यवस्था मैं किसी तरीके दिक्कत ना हो इसके लिए अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी ताकि किसी को कोई मेडिकली दिक्कत हो तो तुरंत उपचार मिल सके। लोगों की सुविधा के लिए टॉयलेट की उचित व्यवस्था रहेगी। सभी व्यवस्थाओं मैं पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से लगा हुआ है गुरुग्राम जैसे हाईटेक शहर को ध्यान में रखते हुए रैली भी हाईटेक होगी । यह हरियाणा प्रगति रैली गुरुग्राम के विकास कार्य को गति देने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए मंच से कई अहम घोषणाएं भी करेंगे।
Comments are closed.