छठवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को शामिल करने की तैयारी
छठवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को शामिल करने की तैयारी
भोपाल । प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा। इसके लिए यातायात नियमों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी है। राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र (ब्लैक स्पाट्स) खत्म करने के लिए संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाकर खामियां दूर की जाएं। ब्लैक स्पाट्स खत्म करने के लिए बजट राज्य सड़क सुरक्षा निधि से प्रदान करने की योजना बनाने के लिए भी उन्होंने कहा है।
परिवहन आयुक्त संजय झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी एंबुलेंस में जीपीएस लगाने की कार्ययोजना बनानी चाहिए। प्रदेश में संचालित निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में अनुबंधित एंबुलेंस की जानकारी तैयार की जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं के समय तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध हो सके। केंद्र सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 112 और 108 को एकीकृत करने को भी उन्होंने कहा है। पुलिस विभाग एवं आइटीएमएस द्वारा संचालित कैमरों, स्पीड कैमरों एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सहायता से नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए और उनसे सख्ती से अर्थदंड वसूलने के निर्देश उन्होंने दिए।
Comments are closed.