Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

20 लाख अभ्यर्थियों के सामने तैयारी का संकट

30
Loading...

20 लाख अभ्यर्थियों के सामने तैयारी का संकट🏅👇

Loading...

शिक्षक भर्ती के सिलेबस में सिर्फ विषय बताए, टॉपिक नहीं; 46,500 पदों पर होगी भर्ती

सितंबर-21 में रीट में पेपर लीक के बाद सरकार ने की थी शिक्षक भर्ती परीक्षा की घोषणा

सीकर
प्रदेश में 46,500 पदाें पर प्रस्तावित शिक्षक भर्ती लेवल फर्स्ट व सैकंड का सिलेबस जारी होने के साथ ही कन्ट्रोवर्सी हो गई। क्योंकि सिलेबस में संबंधित विषय की पूरी सामग्री काे शामिल कर लिया गया है। आमतौर पर सिलेबस में बिंदुवार टॉपिक का उल्लेख किया जाता है।

बिंदुवार टाॅपिक स्पष्ट नहीं हाेने से प्रदेश के करीब 20 लाख अभ्यर्थियाें के सामने तैयारी का संकट खड़ा हाे गया। गंभीर यह है कि भर्ती परीक्षा की एजेंसी तय नहीं है। सिलेबस में टिप्पणी की गई है कि भर्ती एजेंसी उचित समझे ताे विस्तृत सिलेबस जारी कर सकती है। सितंबर 2021 में रीट पेपर लीक मामले से घिरी सरकार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रस्तावित की।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी सिलेबस से अभ्यर्थियों के सामने उत्पन्न हुई असमंजस की स्थिति पर भास्कर ने एक्सपर्ट के जरिए पड़ताल की। सामने आया कि सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ज्ञान व राजस्थान सामान्य ज्ञान आदि विषय बताए गए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इन विषय को अलग-अगल चेप्टर के हिसाब से बांटना चाहिए था।

एक्सप्लेनर : हर विषय में 14 से 20 टॉपिक, इसलिए विस्तृत सिलेबस जरूरी

एक्सपर्ट अरूण ढाका व महेंद्रसिंह राठाैड़ बताते हैं कि लेवल टू के सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के 90 अंकों के प्रश्न होंगे। अकेले राजस्थान के इतिहास के सिलेबस की बात करें 12वीं तक की बुक्स के आधार पर 14 टॉपिक होते हैं।

इसमें प्रतिहारवंश, मेवाड़, तुर्क आक्रमण, पृथ्वीराज चौहान एवं मोहम्मद गौरी, रणथंबोर के चौहान, मारवाड़ का इतिहास (रावचंद्र सेन, अजीतसिंह राठाैड़, दुर्गादास राठाैड), भरतपुर का इतिहास (सूरजमल जाट), राजस्थान का एकीकरण, प्रजामंडल आंदाेलन, जनजाति आंदाेलन, किसान आंदाेलन, 1857 की क्रांति, प्राचीन सभ्यताएं प्रमुख हैं। शिक्षा विभाग द्वारा सिलेबस में राजस्थान के इतिहास उल्लेख किया है। जबकि एग्जाम में आने वाले टॉपिक का उल्लेख किया जाना चाहिए।

सवाल

सरकार ने अभी तक भर्ती एजेंसी तय नहीं की है। एग्जाम से पहले भर्ती एजेंसी तय होगी। सवाल यह है कि विस्तृत सिलेबस की कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं है। एजेंसी चाहे तो खुद विस्तृत सिलेबस जारी कर सकती है।

Loading...

चुनौती

अगर भर्ती एजेंसी एग्जाम से तुरंत पहले विस्तृत सिलेबस जारी करती है तो अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं बचेगा। अभ्यर्थियों के सामने चुनौती यह है कि फिलहाल वे तैयारी कैसे करें।

इसलिए असमंजस

उदाहरण के लिए लेवल-2 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 6 से 12वीं तक का सिलेबस तय किया गया है। लेकिन संबंधित विषय के टॉपिक तय नहीं हैं।

रीट, पटवार सहित अन्य भर्तियों में जारी किया गया था विषय का विस्तृत सिलेबस

रीट, प्रयाेगशाला सहायक, राजस्थान पुलिस एसआई, पटवार, जूनियर अकाउंटेंट, बैंकिंग, एसएससी सहित अन्य भर्तियाें में विषय का उल्लेख करने के साथ ही बिंदूवार विस्तृत सिलेबस जारी किया गया था।

इन भर्तियों में सिलेबस के साथ पूरी जानकारी दी जाती थी। लेकिन पहली बार शिक्षा विभाग ने बिना भर्ती एजेंसी के सिलेबस जारी किया है।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 300 सवाल

लेवल-1 व लेवल-2 में शिक्षक भर्ती परीक्षा 300 अंकों की होगी। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। परीक्षा अवधि ढाई घण्टे होगी। कुल 150 प्रश्न होंगे। गाैरतलब है कि सीएम अशाेक गहलाेत पहले ही रीट-2022 की एग्जाम 23 व 24 जुलाई काे आयाेजित करवाने की घाेषणा कर चुके हैं।

लेवल-1 में 10वीं व लेवल-2 में 12वीं स्तर तक का सिलेबस बताया है। वहीं दाेनाें में कठिनाई का स्तर क्रमश: 12वीं व स्नातक स्तर का रखा गया है।

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading