कुपवाड़ा में बर्फबारी में फंसी गर्भवती महिला, देवदूत बनी भारतीय सेना
कुपवाड़ा में बर्फबारी में फंसी गर्भवती महिला, देवदूत बनी भारतीय सेना
🟡केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच कुपवाड़ा जिले में लंगेट से आगे बांडी क्षेत्र में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में भारतीय सेना ‘देवदूत’ बनकर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला फंस गई और इसी बीच उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, लेकिन बर्फ के कारण रास्ता बंद था। उसके स्वजनों ने निकटवर्ती सैन्य शिविर में संपर्क किया। कुछ ही देर में भारतीय सेना ‘देवदूत’ बनकर पहुंची। एक सैन्य डॉक्टर दवाओं और जवानों के एक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने महिला को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की और निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया। समय से अस्पताल पहुंचने पर बच्चे और मां की जान बच गई है। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं
Comments are closed.