प्रवीण व्यास दंपति ने श्रीमद् भागवत की करवाई नगर परिक्रमा
प्रवीण व्यास दंपति ने श्रीमद् भागवत की करवाई नगर परिक्रमा
बोहड़ाकला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ
151 सुहागिन महिलाओं ने पवित्र कलश धारण कर की नगर परिक्रमा
पिछले सात दशक से अनवरत जारी है यह श्रीमद् भागवत कथा
फतह सिंह उजाला
बोहड़ाकला / पटौदी 1 फरवरी। भारतीय सनातन संस्कृति में धर्म कर्म और पुण्य के लिए माने गए माघ माह के दौरान पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धापूर्वक आरंभ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ से पहले क्षेत्र के विख्यात ज्योतिषाचार्य प्रवीण व्यास और उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा और पवित्र कलश धारण कर कलश यात्रा की अगुवाई की।
इस कलश यात्रा में मेजबान गांव की 151 सुहागिन महिलाओं ने पवित्र कलश धारण कर गांव बोहड़ाकला के प्रमुख बाजार, गली मोहल्ले में भजन कीर्तन के साथ परिक्रमा करते हुए धारण किए कलश को श्रीमद् भागवत कथा आयोजन स्थल पर यज्ञ शाला में स्थापित किया । ज्योतिषाचार्य प्रवीण व्यास ने जानकारी देते हुए बताया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पिछले 70 वर्ष से अधिक समय से अनवरत प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई जन्मों का पुण्य अर्जित होता है । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के दौरान प्रख्यात कथा वाचक शिवदत्त महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा में वर्णित विभिन्न प्रसंग का संगीत मय वर्णन किया जाएगा ।
यह श्रीमद् भागवत कथा मेजबान गांव बोहड़ाकला में बेढा पट्टी में गढी वाला मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को सुनने के लिए मिलेगी। नगर परिक्रमा के दौरान पवित्र कलश धारण किए महिलाएं संगीत में भजन की धुन पर अपने आप को नाचने झूमने से नहीं रोक सकी। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेश चौहान शीलू, दीपक चौहान, सतीश शर्मा, रामबाबू शर्मा, पूर्ण चौहान, संजीव, ओंकार, धनेश रूस्तगी, दीपक , कमलेश देवी, रजनी देवी, उर्मिला देवी, सुषमा देवी, गुड्डी देवी, उषा रोहिल्ला, सरोज देवी, बबिता देवी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments are closed.