पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स, Tata की इस कार को सड़क पर देखकर सब देने लगते हैं
पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स, Tata की इस कार को सड़क पर देखकर सब देने लगते हैं साइड, जानें कीमत
टाटा मोटर्स अपनी दमदार कारों के लिए जाना जाता है। कंपनी की ऐसी ही एक कार है Tata Safari. इस कार में 1956 cc का पावरफुल इंजन है। यह इंजन सड़क पर 67 Bhp की दमदार पावर देता है। कार में छह और सात सीट के ऑप्शन मिलते हैं। यह कार 16.14 kmpl की धाकड़ माइलेज देती है।
2-लीटर का तगड़ा डीजल इंजन
इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ आता है। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और
Apple CarPlay मिलता है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है।
6 वेरिएंट, पेश किया गया Red Dark edition
Tata Safari में 15.65 लाख से 25.01 लाख एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है।
कुछ समय पहले इसका नया Red Dark edition पेश किया गया है।
जो 22.61 लाख एक्स शोरुम में मिलेगा। इसमें 6 वेरिएंट XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ आते हैं।
पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ बॉस मोड
कार में एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ है।
इसमें मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ सिक्स-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉस मोड, क्रूज़
कंट्रोल और ऑटो एसी के साथ चार-तरफ़ा पावर-एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट मिलती है।
360-डिग्री कैमरा ,ADAS जैसी फीचर्स
सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग
सिस्टम (TPMS),ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक,
और ISOFIX मिलता है। इसमें 360-डिग्री कैमरा ,ADAS जैसी फीचर्स भी हैं। कार बाजार में MG
Hector Plus, Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 को टक्कर देती है।
Comments are closed.