Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पॉजिटिव केस धड़ाम, लेकिन मौत का खौफ बरकरार !

41

पॉजिटिव केस धड़ाम, लेकिन मौत का खौफ बरकरार !

जिला गुरुग्राम में 24 घंटे में केवल मात्र 516 पॉजिटिव केस

पॉजिटिव केस घटे, फिर भी कोविड-19 ने ले ली नो जान

बीते 24 घंटे में 3793 लोगों ने कोरोना को दी है मात

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 मई माह का अंत आते-आते कोरोना कॉविड 19 भी जिला गुरुग्राम में पूरी तरह से दम तोड़ता दिखाई दे रहा है । अब जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 एक तरह से औंधे मुंह आता जा रहा है। बेशक से कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस में जबरदस्त तरीके से गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन कोविड-19 के कारण मौत का खौफ अभी भी बरकरार है । बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना कॉविड 19 के कारण 9 लोगों की जान चली गई । इस प्रकार से कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा 749 तक पहुंच चुका है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में 3793 लोगों ने कोरोना कॉविड 19 को मात दी है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 के 8696 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । जबकि अभी भी 1978 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है । बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए 4458 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई , दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 480 बताई गई है । इस प्रकार जिला गुरुग्राम में अभी तक 624598 वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कोरोना कॉविड 19 की विभिन्न कैटेगरी के 2004 और 27 पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जिला गुरुग्राम में एक्टिव केस में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है , स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 7001 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है। वही होम आइसोलेशन में 4970 पीड़ित स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । जिला गुरुग्राम में अभी तक 178329 कोरोना कॉविड 19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर केस की संख्या 170579 बताई गई है।

गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading