Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

बोल्डनेस के चक्कर में खानी पड़ेगी जेल की हवा पूनम पांडे होंगी कंगना रनौत की तीसरी कैदी, पॉर्न केस में आया था नाम

2,048
Loading...

, कंगना रनौत की ‘कैदी’ नंबर 3 हैं

Loading...

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के अपकमिंग शो लॉकअप का अच्छा-खासा बज बना हुआ है। ये शो 27 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। इस शो को बॉलिवुड स्टार कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं.


इसका हिस्सा बनने वाले दो कंटेस्टेंट्स का नाम पहले ही सामने आ चुका है। कंगना रनौत की मेजबानी वाले रियलिटी शो लॉक अप की तीसरी प्रतियोगी का नाम सामने आ गया है। तीसरे कंटेस्टेंट के रूप में अपनी बोल्डनेस और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं पूनम पांडे हैं। शो के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि उन्हें हॉट होने के चलते पकड़ा गया है। शो की निर्माता एकता कपूर ने पूनम पांडे की विशेषता वाला 30-सेकंड का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें वह पहले तो काफी एक्साइटिंग नजर आती है।ं साथ ही पूनम पांडे कंगना की जेल में बंद होने वाली तीसरी हसीना बन गई हैं। शो से पूनम पांडे का टीजर सामने आते ही छा गया है। इस क्लिप में भी एक्ट्रेस अपने कपड़े उतारती देखी जा रही हैं। इसके बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया जाता है, और कंगना रनौत उन्हें हथकड़ी पहनाती नजर आती हैं।

इन शॉर्ट पूनम, अत्याचारी शो लॉकअप का हिस्सा बनने वाली तीसरी मेंबर हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो लॉन्च किया था। जिसमें एक एक्ट्रेस अपनी शर्ट की चेन खोलते नजर आ रही है. वे कोई और नहीं पूनम पांडे हैं और उन पर काफी हॉट होने का आरोप लगा है.ं

। पूनम अपनी बोल्ड तस्वीरों और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में नजर आती है ंटीजर को साझा करते हुए पूनम ने कैप्शन में लिखा है, मैं आपके साथ कुछ रोमांचक समाचार साझा करने के लिए उत्साहित हूं! यह सबसे निडर और सबसे बड़ा शो होने जा रहा है। इसके लिए बने रहें!
पूनम के वीडियो को चंद मिनटों में 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी और ये रिश्ता क्या कहलाता है। फेम निशा रावल इस शो का हिस्सा बनने वाले पहले दो कंटेस्टेंट्स बने हैं।


.
एक्ट्रेस निशा रावल और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के बाद कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे का नाम कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के लिए कन्फर्म हो चुका है। यह शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा, वह भी बिल्कुल फ्री. शो के प्रोमोज इतने खतरनाक हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि यह बाकी के रियलिटी शोज से काफी डेंजरस होने वाला है। शो को कंगना रनौत होस्ट करेंगी जो अपने आप में ही एक कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कहलाई जाती हैं। हाल ही में पूनम पांडे ने स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में शो को लेकर कई खुलासे किए. आखिर वह इस शो का हिस्सा बनने को लेकर क्यों इतनी एक्साइटेड हैं? इसपर भी एक्ट्रेस ने खुलकर बताया।

जब पूनम पांडे को यह शो ऑफर हुआ तो सबसे पहला रिएक्शन उनका खुश और शॉकिंग रहा. शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग है और कुछ ऐसा व्यूअर्स इस शो में देखेंगे जो आज से पहले उन्होंने कभी नहीं देखा होगा. पूनम काफी खुश हैं कि वह इस शो का हिस्सा बन रही हैं. यह शो का पहला सीजन भी है. अगर सफल होता है तो आगे इसके और भी सीजन्स आने की उम्मीद जताई जा रही है. पूनम शो के पहले सीजन में पार्टिसिपेट कर रही हैं, वह बेहद एक्साइटेड हैं.।


एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं।ये पहला मौका होगा जब लोग उन्हें ज्यादा करीब से जान पाएंगे। अब तक फैंस ने बोल्ड ऐक्ट्रेस और विवादों के चलते ही जानते हैं। लेकिन इस बार मेरी जिंदगी के नए खुलासे होने वाले हैं। पूनम पांडे ने कहा कि लोग असली पूनम पांडे को जानें, जो एक इंसान भी हैं और उनका एक अलग शख्सियत भी हैं। मैं इस शो को करने के लिए ललचा गई। क्योंकि मैं अपनी लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब देने और सवालों का सामना करने के लिए एक्साइटिड हूं। इसके अलावा साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने वाले बयान को लेकर पूनम पांडे ने कहा कि मैंने न्यूड होने वाली बात सिर्फ पब्लिकसिटी के लिए कही थी क्योंकि मैं उस समय ऐक्ट्रेस नहीं थी। मैं महज एक आउटसाइडर थी और छोटी सी मॉडल थीं। जो एक बड़े प्लेटफॉर्म की तलाश कर रही थी। आउटसाइडर के लिए बहुत कठिन होता है कि वह कैसे हैडलाइन्स में आएं। मैं महज 18 साल की थी और मुझे कहा गया कि अटेंशन हासिल करो। इस बातचीत में पूनम पांडे ने गोवा में न्यूड फोटोशूट मामले में गिरफ्तार होने वाले पर कहा कि यह महज एक घटना थी क्योंकि मैं इस मामले में वह कानून से अवगत नहीं थी। मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। इसके अलावा पूनम पांडे ने शादी के बाद विवाद और पति पर लगाए मारपीट के आरोपों को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला नहीं चाहती है कि ऐसी घटना उनके साथ हो। मैंने शादी की और फिर जो मेरे साथ हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। ये बिल्कुल भी फनी और बकवास नहीं है। मैं फिलहाल सिंगल हूं।

Loading...

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि पूनम पांडे और कॉन्ट्रोवर्सी साथ-साथ चलते हैं. पिछले कुछ सालों में पूनम पांडे काफी सुर्खियों में रही हैं. पूनम यह बात अच्छी तरह जानती हैं कि उनके इस शो में हिस्सा लेने से कॉन्ट्रोवर्सीज को और बढ़ावा मिलने वाला है. पूनम केवल एक ही बात पर फोकस करके चल रही हैं. शो के जरिए लोग उनके असली रूप और रंग का देखेंगे. वह खुद के साथ सच रहेंगी.

फैन्स को इस शो से काफी ड्रामा, तड़का और एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. अभी तक तो पूनम पांडे ने शो के लिए कुछ तैयारी की नहीं है, लेकिन उनका इतना जरूर कहना है कि जो होगा, देखा जाएगा. व्यूअर्स उनके एक अलग अंदाज को शो में देखेंगे. पूनम ने साफ तैर पर कह दिया है कि वह बेफिजूल की किसी से भी लड़ाई नहीं करेंगी. कंटेस्टेंट्स को किसी भी तरह परेशान नहीं करेंगी, लेकिन अगर कोई उन्हें कुछ भी बेकार का सुनाएगा तो उसमें वह भी पीछे नहीं हटेंगी. पूनम, पलटवार शब्द का सही अर्थ बखूबी जानती हैं.

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading