वर्दी की धौंस पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक की सरेराह की पिटाई
वर्दी की धौंस: पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक की सरेराह की पिटाई, ट्विटर पर वीडियो हो रहा वायरल; सख्त कार्रवाई की मांग
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पुलिसकर्मी द्वारा ऑटो चालक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने वीडियो को ट्वीट कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में आरोप लगाया है कि अवैध वसूली से इनकार करने पर पुलिसकर्मी ऑटो चालक को सरेराह पीट रहा है।
पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस, गाजियाबाद पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को टैग कर वीडियो ट्वीट किया गया है। दस सेकंड के वीडियो में पुलिस कर्मी सरेराह ऑटो चालक को पीट रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। बताया गया है कि घटना मंगलवार दोपहर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित सर्वोदय अस्पताल के पास की है। वीडियो उनके संगठन नगर अध्यक्ष मधुर भारद्वाज ने बनाया है।
ट्वीट में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एसीपी मोदीनगर को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.