सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, दो बेटियों का था पिता
सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, दो बेटियों का था पिता
यमुनानगर
बिलासपुर में बीती रात साढ़ौरा रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ । लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास स्विफ्ट गाड़ी एक अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद पेड़ से जा टकराई । हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई । पुलिस कर्मी की मोत से दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया । हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है ।
पुलिस आईओ दलबीर सिंह ने बताया कि यमुनानगर ट्रैफिक पुलिस में SPO गुरुदेव ड्यूटी के बाद अपनी स्विफ्ट कार से रात को घर मारवां कलां की तरफ लौट रहा था । बिलासपुर थाना के अंतर्गत पड़ते लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास 2 बजे किसी अज्ञात वाहन के साथ उसकी गाड़ी की टक्कर हो गई । उसकी कार उसके बाद रोड किनारे पेड़ से जा टकराई । इसमें गुरदेव की मौत हो गई ।
Comments are closed.